कायस्थ कल्याण समिति द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा में बच्चों ने प्रतिभा किया - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 11 सितंबर 2023

कायस्थ कल्याण समिति द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा में बच्चों ने प्रतिभा किया


जौनपुर । जनक कुमारी इंटर कॉलेज व इमामिया गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल सिपाह,और संत गुरुपद सीटी स्टेशन,आदि केन्द्रो में सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा में जनपद के लगभग 26 विद्यालयों के लगभग 1050 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया । प्रतियोगिता दो वर्गों में जूनियर वर्ग कक्षा 6 - 8 ग्रुप बी तथा सीनियर वर्ग कक्षा 9-12 ग्रुप A में संपन्न हुई। इस परीक्षा को संपन्न कराने में कायस्थ कल्याण समिति के संस्थापक प्रदीप अस्थाना,संरक्षक प्रदीप  श्रीवास्तव डीओ, प्रदीप श्रीवास्तव  पप्पू जी, अध्यक्ष दयाल सरन, 



भालेन्दर श्रीवास्तव,गिरवर अष्ठाना,मुकेश श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव, सचिव डा गणतंत्र श्रीवास्तव, संगठन सचिव राजेश किशोर  महासचिव विपनेश कुमार श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव गिरिजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ राम मोहन अस्थाना, अमित अस्थाना, शाश्वत श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव,सौरभ श्रीवास्तव,भागवत श्रीवास्तव मंगलेश मौर्य, सतीश यादव, भुवन अष्ठाना, महेन्द्र यादव ( प्रबंधक)व समिति के अन्य ,पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे! संस्थापक सदस्य प्रदीप अस्थाना जी ने कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य, जनक कुमारी स्कूल स्टाफ आदि सभी का आभार व्यक्त किया।





कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad