जौनपुर। समाज सेवा को समर्पित अग्रणी अंतराष्ट्रीय संस्था की इकाई रोटरी क्लब जौनपुर ने शिक्षक दिवस की पृर्व संध्या पर शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया। समारोह का आयोजन द्वीप प्रज्वलन केसाथ स्वर्गीय डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को पुष्पांजलि दे कर किया गया। संस्था अध्यक्ष सूजीत अग्रहरि जी ने अपने स्वागत उद्बोधन में प्रख्यात शिक्षाविद व मुख्य अतिथि अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर पी सी विश्वकर्मा जी समेत समस्त आगन्तुको व शिक्षकों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। संस्था अध्यक्ष जी ने कहा रोटरी नेशन बिल्डर अवार्ड देने के पीछे मुख्य उद्देश्य ऐसे शिक्षकांे का सम्मान करना है जो अपने नियमत पठन पाठन कार्य के अलावा सीमित संसाधनों के बावजूद व्यक्तिगत रूप से बच्चों की बेहतरी के लिए वर्षपर्यंत कार्य करते रहते है। इस अवसर पर पृर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह सफायर ने रोटरी क्लब के द्वारा सरकार द्वारा संचालित प्राइमरी शिक्षण संस्थाओं में किये जा रहे गुडवत्ता कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। पूर्व अध्यक्ष के के मिश्र जी ने मुख्य अतिथि का संक्षिप्त जीवन परिचय को पढ़ा। मुख्या अतिथि डॉक्टर पी सी विश्वकर्मा जी ने उपस्थित सभी शिक्षकों को एक शिक्षक व एक बेहतरीन शिक्षक में अंतर की बारीकी को समझाया व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला। शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री अरविंद शुक्ला जी ने वर्तमान समय मे ग्रामीण परिसर में शिक्षा की जरुरत पर अपने विचार व्यक्त किए। समाज के स्तम्भ कहे जीने वाले कुल 27 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन रोटेरियन विशाल गुप्ता ने किया अंत मे आये हुए अतिथियों का आभार संस्था सचिव विवेक सेठी जी ने किया। इस अवसर पर रो जैनुल ,रो मनीष चंद्रा, रो संजय जायसवाल ,रो अनिल मौर्य, पूर्व अध्यक्ष रो कृष्ण कुमार मिश्र,रो संदीप पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष रो अमित पांडे,रो राजीव साहू, पूर्व अध्यक्ष रो प्रदीप सिंह, रो प्रदीप सेठ,रो रविंद्र नाथ सिंह, चयनित अध्यक्ष रो श्याम वर्मा,रो आशीष गुप्ता, रो लक्ष्मी कांत सिंह जी उपस्थित रहे
Post Top Ad
सोमवार, 4 सितंबर 2023
Home
जौनपुर
समाज
Rotary
Rotary International District 3120
Teachers day
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महती भूमिका -रोटरी क्लब जौनपुर
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महती भूमिका -रोटरी क्लब जौनपुर
Tags
# जौनपुर
# समाज
# Rotary
# Rotary International District 3120
# Teachers day
Share This
About शारदा प्रवाह
Teachers day
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें