जौनपुर। व्यक्तिव विकास को समर्पित शहर की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर क्लासिक द्वारा कटघरा स्थित आर वी हॉस्पिटल पर वृहद स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशाल संख्या में आये मरीजों को स्त्री रोग सम्बंधित व अन्य रोगों से सम्बंधित चिकित्सा सेवा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अक्सा (एमबीबीएस, एमडी, प्रसूति एवं स्त्री रोग) सामान्य रोग चिकित्सक डॉ. प्रमोद (एमबीबीएस, एस एस) द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जे सी लक्ष्मी सिंह ने कहा की जे सी सप्ताह के अंतर्गत आज आयोजित हुए शिविर में मरीजों को न केवल निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा, उन्हें उसके साथ ही साथ दवाईयां भी निःशुल्क रूप से दी जाएंगी। जे सी सेवा कार्य से अभिभूत हो अस्पताल प्रबंधक डा. अमित सिंह ने भी शिविर में शुगर, बीपी, निःशुल्क एवं लिखी गयी जांचों पर भी मरीजों को विशेष छूट का लाभ दिया।
Post Top Ad
शनिवार, 9 सितंबर 2023
जेसीआई क्लासिक : मानवता की सेवा भावना के साथ "जैथरा" जेसी सप्ताह का शुभारंभ
Tags
# Jaunpur
# JCI
Share This
About शारदा प्रवाह
JCI
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें