Jaunpur । लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने अपना 39वां स्थापना दिवस चार्टर नाइट समारोह मे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया। चार्टर सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय केडिया ने आये हुए लोगो का स्वागत किया। संस्थापक सदस्य अरूण त्रिपाठी व सुरेश चन्द्र गुप्ता को माल्यार्पण कर उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा केक काट कर चार्टर डे मनाया गया।
अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर
प्रीति गुप्ता ने चार्टर सर्टिफिकेट पढ़ते हुए सभी संस्थापक सदस्यों का परिचय कराया। इस अवसर पर चार्टर सचिव अरूण त्रिपाठी ने बताया कि जौनपुर मे सेवा के उद्देश्य से 1985 में 35 सदस्यो के साथ लायन्स क्लब जौनपुर की स्थापना हुई थी। जो निरन्तर बेहतर सेवा कार्य करते हुए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग महत्वपूर्ण पहचान बनाये हुए हैं, तथा जनपद की अग्रणी संस्था के रुप में जानी जाती है। इस अवसर पर लायन्स इन्टरनेशनल फाउन्डेशन से मेल्विन जोन्स फेलो MJF की उपाधी प्राप्त सदस्यों डा क्षितिज शर्मा, अशोक मौर्य, सुरेश चन्द्र गुप्ता, गोपीचंद साहू, डा अजीत कपूर, सैय्यद मो. मुस्तफा, डा एन के सिन्हा, रामकुमार साहू, सोमेश्वर केसरवानी, ज्योति कपूर, आर पी सिंह, अरुण त्रिपाठी, अमित पाण्डेय, मनोज चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता, संजय केडिया, अनिल वर्मा, शिवानन्द अग्रहरि, डा मदन मोहन वर्मा को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्त मे संयोजक आर पी सिंह, अनिल गुप्ता, संजय सिंघानिया, अनिल वर्मा ने आभार व्यक्त किया। संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष डा संजीव मौर्य, पूजा त्रिपाठी, गीता गुप्ता, मदन गोपाल गुप्ता, परमजीत सिंह, विशाल साहू, इश्तेयाक हसन संजय खान, नीरज शाह, मिदहत फात्मा, संगीता गुप्ता, नीलू सेठ, सुधारानी, रविन्द्र कालरा, अनीस फात्मा, उर्मिला साहू, ज्योति शाह आदि उपस्थित रहे।
शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें