लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने स्वच्छता का अलख जगाने को चलाया अभियान - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने स्वच्छता का अलख जगाने को चलाया अभियान

हमारे व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता का काफी महत्व-दिनेश टंडन
 
Jaunpur।  लायन्स क्लब जौनपुर मेेन द्वारा सेवा सप्ताह के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर उनकी प्रतिमा व चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृध्दांजलि अर्पित किया तथा गांधी तिराह क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया, सड़क व आसपास सदस्यों ने श्रमदान करते हुए झाड़ू लगाया व सफाई करते हुए अन्य लोगों को भी सफाई व स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करते हुए प्रेरित किया, तथा स्वच्छता के प्रति संकल्प लेते हुए शपथ दिलाया गया। 
     इस अवसर पर लायन्स जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर दिनेश टंडन ने कहा कि हमारे व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता का काफी महत्व है। स्वच्छता ही सेवा है इसलिए हम सभी को यह चाहिए कि हम अपने आसपास साफ सफाई रखें। जहां साफ सफाई होती है वहां बीमारियां कम होती है। हमें अपने बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने आसपास सफाई रखें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि हमारा शहर भी हमारा घर की तरह है और उसे भी हम सभी को साफ और स्वच्छ रखना होगा।              संयोजक सोमेश्वर केसरवानी ने कहा कि गंदगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करो तैयारी, तथा पॉलीथिन के प्रयोग से बचने की सलाह दी। कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग रोक कर हम प्रदूषण को कम कर सकते हैं। पॉलीथिन के चलते मृदा प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है, जो आने वाले समय में काफी घातक साबित होगा। इसके पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने लोगों का स्वागत किया।
   इस अवसर पर सेवा सप्ताह चेयरमैन संजय सिंघानिया, सै. मो. मुस्तफा, सचिव ज़ीहशम मुफ्ती, राम कुमार साहू, लखन श्रीवास्तव, डा संजीव मौर्य, सूर्यवंशी सिंह, महंत अवधेश चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad