भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत की सफाई - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 1 अक्टूबर 2023

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत की सफाई

जौनपुर :  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज अनुसूचित जाति बस्ती संपर्क कार्यक्रम नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में बृहद जनसंपर्क कर किया गया।

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्य रहे। वाजिदपुर दक्षिणी वार्ड की बस्ती में संपर्क कर एवं चौपाल के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं लाभार्थियों से संवाद भी किया गया। जनसंपर्क के पश्चात मोदी जी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाकर कार्यकर्ता बंधुओं द्वारा श्रमदान भी किया गया।

मुख्य अतिथि पुष्पराज सिंह ने कहा कि 9 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता के लिए एक आह्वान किया था जिसको लेकर नागरिकों ने इसका स्वागत किया और सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए अत्यधिक उत्साह दिखाया परिणाम स्वरूप स्वच्छता एक राष्ट्रीय स्वभाव बन गया। मन की बात के 105वें एपिसोड में माननीय प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की, जो गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर ही बापू को स्वच्छांजलि होगी। उसी के अंर्तगत आज जिले के सभी मण्डल में स्वच्छता का कार्यक्रम रखा गया हैं। 

इस अवसर पर विपिन द्विवेदी, आमोद सिंह, अनिल गुप्ता, परविंदर चौहान, डॉ.कमलेश निषाद, अभिषेक श्रीवास्तव, संदीप जायसवाल, शिवकमल मौर्य, सिपिन सिंह रघुवंशी, विपिन सिंह सुड्डू, सत्येंद्र प्रताप सिंह मुन्ना, राकेश  श्रीवास्तव, अनुज मौर्य, बादल प्रजापति, रोहित मौर्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad