बीते दिनों वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस के अवसर रोट्रैक्ट क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान कैम्प - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

बीते दिनों वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस के अवसर रोट्रैक्ट क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान कैम्प


  • रोट्रैक्ट क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान कैम्प में IAS अभिषेक सिंह ने रक्तदान कर किया युवाओं का उत्साहवर्धन 
  • रोट्रैक्ट अध्यक्ष कुँवर शेखर ने 18वीं बार किया रक्तदान 

जौनपुर। वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान कुंवर अजीत सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी राजेपुर में रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर के सानिध्य में रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जौनपुर के लाल यूथ आइकॉन अभिनेता आइएस अभिषेक सिंह का शुभाषिस व मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ। श्री सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । रक्तदान कर रहे युवाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए आइएस अभिषेक सिंह ने स्वयं रक्तदान किया तथा इस प्रकार के आयोजन के लिए रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया, और दान की महिमा बताते हुए कहा कि दान दी हुयी वस्तु से किसी भी प्रकार की आसक्ति ना रखना ही सच्चा दान है, रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है हमें रोट्रैक्ट क्लब के साथ मिलकर रक्तदान के साथ-साथ अंगदान की भी मुहिम चलानी है, एवं जौनपुर को पूरे देश में सबसे बड़ा दानी जनपद बनाने का संकल्प सभी को दिलाया। रोट्रैक्ट अध्यक्ष कुँवर शेखर ने 18वीं बार रक्तदान करके युवाओं के लिए एक मिशाल कायम की एवं छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए आज की परिस्थिती में रक्तदान की अहमियत और उसमें युवाओं की बढ़चढ़कर भागीदारी को सबसे बड़ा सामाजिक कार्य बताया और कहा की आप जैसे युवाओं के द्वारा किए गये रक्तदान के माध्यम से ही रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर अनवरत रूप से जरूरतमंद लोगों की मदद कर पा रहा है। प्रधानाचार्य डाॅ प्रमोद के साथ - साथ संस्था के सैकड़ो छात्र- छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान करके इस मुहिम में भागीदारी की, रक्तदान कर रहे सभी छात्र- छात्राओं को रोट्रैक्ट अध्यक्ष एवं श्री सिंह द्वारा रक्तयोद्धा का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। निखिल एंड टीम द्वारा सरस्वती वंदना समेत अन्य मनोरंजक प्रस्तुतियां दी गयी।सचिव कुलदीप योगी ने मुख्य अतिथि समेत सभी आगंतुको का धन्यवाद देते हुए रोट्रैक्ट क्लब द्वारा शिक्षा- स्वास्थ्य, पर्यावरण समेत अन्य क्षेत्रो में किए जा रहे सामाजिक कार्यों को बताते हुए क्लब की आगामी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।रोट्रैक्ट क्लब जौनपुर द्वारा श्री सिंह को हस्तनिर्मित छायाचित्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुँवर शेखर गुप्ता, सचिव कुलदीप योगी, कोषाध्यक्ष अनन्या गुप्ता, नवीन शेखर, रतन शर्मा, अभी सिंह, प्रिया श्रीवास्तव, पवन प्रजापति, श्रीजल, अमन श्रीवास्तव, निखिल, मोहित अग्रहरी, गौरव, निशांत, फार्मेसी कालेज के चेयरमैन कुँवर अजीत सिंह, डायरेक्टर संजीव झा, प्रधानाचार्य डाॅ प्रमोद कुमार बिसवाल, डाॅ अनुपम भदौरिया, नेहा सिंह, शालिनी यादव, प्रियंका ओझा, नमातुल्हाह, आईएमए चैरिटेबल ब्लड बैंक से बीएन दूबे, डाॅ अशोक, सौरभ, रोहित, राहुल, कृष्णा, वैभव सिंह, करन सिंह अर्पित राय, शिवम यादव के साथ-साथ फार्मेसी कालेज के सैकड़ो छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शाम्भवी सिंह व प्रतीक्षा मौर्या ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad