जौनपुर । मानवसेवा को समर्पित विश्व की ख्यातिलब्ध संस्था रोटरी क्लब अंतराष्ट्रीय की जौनपुर इकाई ने संस्था द्वारा किस प्रकार से सहचर्य की भावना को आगे रखते हुए समाजसेवा की जा सकती है विषय पर संस्था ट्रेनर डॉक्टर क्षितिज शर्मा जी के द्वारा टी डि कालेज रोड स्थित सभागार में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया । इस कार्यशाला में एम पी एच एफ़ डॉक्टर क्षितिज शर्मा जी द्वारा उपस्थित संस्था सदस्यो को सर्वप्रथम संस्था की मूल भावना स्वयं से बढ़कर मानव सेवा के बारे में बताया उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य सहचर्य की भावना को बढ़ाते हुए समाज की सेवा करना है । हम सबको यह समझना जरूरी है कि संस्था किसी के व्यक्तिगत हित के साधन का माध्यम नही है अपितु समाजिक हित मे कार्य करने का अतुल्य साधन है । स्वयं से आगे बढ़कर जब हम समाज के लिए सोचना शुरू करेंगे तब हम एक सार्थकता का अनुभव करेंगे। उन्होंने संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर शांति, स्वक्ष जल व शिक्षा के क्षेत्र में क्या क्या कार्य कर रहा है इस पर विस्तृत जानकारी दी, इसी क्रम में उन्होंने बताया कि संस्था को सदैव ऐसे कार्यक्रमों पर ध्यान देना होगा जो टिकाऊ हो न कि सिर्फ कुछ दिनों के लिए हो उदाहरण के लिए पार्क का निर्माण या रामघाट पर शेड का निर्माण भी इसी के अंतर्गत आता है। संस्था अध्यक्ष रोटेरियन सूजीत अग्रहरि ने बताया कि संस्था में सदैव एक दूसरे का हौंसला बढ़ाते हुए समाज कल्याण से सम्बंधित कार्य किये जाने चाहिए सहचर्य किसी भी संस्था की मूल आत्मा है सहचर्य से ही सेवाभावना का उद्भव होता है । इस अवसर पर उन्होंने संस्था में संदीप सेठ जी जो कि पेशे से स्वर्ण व्यवसायी है उन्हें संस्था सदस्यता की शपथ दिलवाई कार्यक्रम निदेशक पी एच एफ़ मनीष चंद्रा जी ने अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया व अंत मे सचिव विवेक सेठी ने उपस्थित सदस्यों व प्रशिक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर रो श्याम बहादुर सिंह, रो अनिल गुप्ता,रो मनीष गुप्ता, रो संजय जायसवाल, रो आशीष गुप्ता, रो प्रदीप सिंह, रो कृष्ण कुमार मिश्र, रो शिवांशु श्रीवास्तव, रो अमित पांडे,रो श्याम वर्मा,रो डाक्टर बृजेश जी इत्यादि उपस्थित रहे।
जौनपुर । मानवसेवा को समर्पित विश्व की ख्यातिलब्ध संस्था रोटरी क्लब अंतराष्ट्रीय की जौनपुर इकाई ने संस्था द्वारा किस प्रकार से सहचर्य की भावना को आगे रखते हुए समाजसेवा की जा सकती है विषय पर संस्था ट्रेनर डॉक्टर क्षितिज शर्मा जी के द्वारा टी डि कालेज रोड स्थित सभागार में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया । इस कार्यशाला में एम पी एच एफ़ डॉक्टर क्षितिज शर्मा जी द्वारा उपस्थित संस्था सदस्यो को सर्वप्रथम संस्था की मूल भावना स्वयं से बढ़कर मानव सेवा के बारे में बताया उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य सहचर्य की भावना को बढ़ाते हुए समाज की सेवा करना है । हम सबको यह समझना जरूरी है कि संस्था किसी के व्यक्तिगत हित के साधन का माध्यम नही है अपितु समाजिक हित मे कार्य करने का अतुल्य साधन है । स्वयं से आगे बढ़कर जब हम समाज के लिए सोचना शुरू करेंगे तब हम एक सार्थकता का अनुभव करेंगे। उन्होंने संस्था द्वारा अंतराष्ट्रीय स्तर पर शांति, स्वक्ष जल व शिक्षा के क्षेत्र में क्या क्या कार्य कर रहा है इस पर विस्तृत जानकारी दी, इसी क्रम में उन्होंने बताया कि संस्था को सदैव ऐसे कार्यक्रमों पर ध्यान देना होगा जो टिकाऊ हो न कि सिर्फ कुछ दिनों के लिए हो उदाहरण के लिए पार्क का निर्माण या रामघाट पर शेड का निर्माण भी इसी के अंतर्गत आता है। संस्था अध्यक्ष रोटेरियन सूजीत अग्रहरि ने बताया कि संस्था में सदैव एक दूसरे का हौंसला बढ़ाते हुए समाज कल्याण से सम्बंधित कार्य किये जाने चाहिए सहचर्य किसी भी संस्था की मूल आत्मा है सहचर्य से ही सेवाभावना का उद्भव होता है । इस अवसर पर उन्होंने संस्था में संदीप सेठ जी जो कि पेशे से स्वर्ण व्यवसायी है उन्हें संस्था सदस्यता की शपथ दिलवाई कार्यक्रम निदेशक पी एच एफ़ मनीष चंद्रा जी ने अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया व अंत मे सचिव विवेक सेठी ने उपस्थित सदस्यों व प्रशिक्षक के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर रो श्याम बहादुर सिंह, रो अनिल गुप्ता,रो मनीष गुप्ता, रो संजय जायसवाल, रो आशीष गुप्ता, रो प्रदीप सिंह, रो कृष्ण कुमार मिश्र, रो शिवांशु श्रीवास्तव, रो अमित पांडे,रो श्याम वर्मा,रो डाक्टर बृजेश जी इत्यादि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें