वाराणसी । बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में जेसीआई इंडिया के मंडल तीन द्वारा जेसीआई शिवगंगा के आतिथ्य में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 'विश्वनाथम जोंनकान २०२३' में व्यक्तित्व विकास को समर्पित शहर की अग्रणी संस्था ने जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने प्रतिभाग कर आठ अवार्ड जीते।
संस्था अध्यक्ष शिवम से ने बताया कि यह वार्षिक अधिवेशन में उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल एवं झारखंड की अध्यायों ने सहभागिता की, इस अधिवेशन में क्लासिक द्वारा वर्ष भर गए कार्यों के लिए जेसीआई जौनपुर क्लासिक को अवार्ड आउटस्टैंडिंग लोकल ऑर्गेनाइजेशन आफ जोन, संस्था सचिव जेसी योगेश साहू को आउटस्टैंडिंग लोकल ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी ऑफ़ द जोन, आउटस्टैंडिंग लोकल ग्लोबल गोल्स प्रोजेक्ट आफ जोन, सहित कुल मिलाकर आठ अवार्ड अर्जित किये,
अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
विश्वनाथम जोंनकान में जेसीआई सीनेटर विशाल गुप्ता, जेसी श्याम जी सेठ, जेसी कार्तिक सेठी, जेसी राजीव साहू, जेसी लक्ष्मी सिंह, जेसी प्रदीप उपाध्याय, जेसी शालिनी सेठ, जेसी प्रदीप सेठ, सचिव जेसी योगेश साहू उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें