Jaunpur। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा नेकी की दीवार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत ज़रुरतमंद को तन ढंकने के लिए वस्त्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद परिवार के लोगों के बीच कपड़ो का वितरण निरन्तर किया जाता है। इसी के तहत स्थान बालवाड़ी स्कूल पर शिविर लगाकर धरनीधरपुर, अहियापुर, रसीदाबाद, भण्डारी स्टेशन रोड व आस पास के लोगों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया। संस्था सदस्यों द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े, गरीब परिवार के बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष एवं महिलाओं के बीच लगभग 425 से अधिक गर्म व सामान्य कपड़ों का वितरण किया। कपड़ा पाकर व वस्त्र पहन कर ज़रुरतमंदो के चेहरे खिल गयें।
इस अवसर पर संयोजक संदीप गुप्ता ने कहा कि ज़रुरतमंदो की मदद करना सबसे बड़ा पुन्य का काम है। हमें नये व पुराने कपड़ो से ज़रुरतमंदो लोगों की मदद करना चाहिए। आज जो भी कपड़े वितरित किया जा रहा है उसे लायन्स परिवार से संग्रह करके वितरण किया गया है। तथा संस्था बराबर अलग अलग इलाको को चिन्हित करके कपड़ा वितरण करती हैं।
सर्विस चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि लोगों की बुनियादी आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान है। जिसमें कपड़ा भी एक प्रमुख आवश्यकता है, इसलिए जो कपड़े आपके लिए अनुपयोगी हो गए हैं, वे ज़रुरतमंदो के काम आ सकतें है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने पुराने कपड़े जो सही हालत में हो उन्हें साफ कर ज़रुरतमंद लोगों को प्रदान कर उनकी मदद करें। इससे हमारे कपड़े का सदुपयोग होगा और जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर सचिव ज़ीहशम मुफ्ती, कोषाध्यक्ष डा संजीव कुमार मौर्य, मदन गोपाल गुप्ता, नीरज शाह, नीलू सेठ, वजीह हुसैन, लखन श्रीवास्तव, उत्भव उत्कर्ष, राम कुमार साहू, व गुड्डू आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें