अब घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड- सै. मुस्तफा - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

अब घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड- सै. मुस्तफा


  • पात्रों को आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु लायन्स क्लब मेन ने किया जागरुक
  • यदि आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो बनवा लें, चल रहा है अभियान
  • आयुष्मान कार्ड धारक सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कराये निशुल्क इलाज
जौनपुर। जिले में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि एक भी पात्र व्यक्ति कार्ड से वंचित नहीं रहें और शत-प्रतिशत व्यक्तियों का कार्ड बनाया जा सके। इसी उद्देश्य से लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कार्ड बनवाने के लिए जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा स्थान मुफ्ती मोहल्ला में शिविर लगाकर लगभग सौ से अधिक पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा अन्य लोगों को भी कार्ड बनवाने हेतु जागरूक व प्रोत्साहितकिया गया।  इस अवसर पर संयोजक सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि बीमार न रहेगा अब लाचार, बीमारी का होगा मुफ्त इलाज। इस योजना से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी परिवारों की आयुष्मान कार्ड लिस्ट जारी की जाती है और इन सभी लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। आयुष्मान कार्डधारक इस योजना का लाभ किसी भी सरकारी अस्पताल या सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल से ले सकता है। अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। इस योजना के माध्यम से यदि लाभार्थी के परिवार में से कोई बीमार है तो उनका इलाज निशुल्क किया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत परिवार को इंश्योरेंस का लाभ भी उपलब्ध कराया जाता है। सचिव ज़ीहशम मुफ्ती ने कहा कि मोबाइल से खुद बनाएं घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड। आयुष्मान योजना के लाभार्थी अब अपना आयुष्मान कार्ड खुद या किसी के सहयोग से आनलाइन बना सकते हैं। लाभार्थी आयुष्मान ऐप डाउनलोड कर बेनिफिशिरी के रुप में लांगिग कर स्वयं अपना कार्ड बना सकते हैं। उन्होंने कार्ड बनवाने के लिए पात्रता बताया कि- अन्तयोदय राशन कार्ड (लाल कार्ड) धारक, व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड (सफेद कार्ड) धारक, जिनमें छह या इससे अधिक यूनिट है। व 2011 के सर्वे के अनुसार भारत सरकार द्वारा जारी लिस्ट के अन्तर्गत छूटे हुए लाभार्थी। आयुष्मान एप से या, सरकारी राशन की दुकान पर या जनसेवा केंद्र से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। नागरिक सरकार द्वारा जारी किए गए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी पात्रता को चेक कर सकते हैं कि वह इस योजना का लाभ ले सकेंगे या नहीं। इस अवसर पर सेवा सप्ताह चेयरमैन संजय सिंघानिया, नीरज शाह, सै. नजमुल हसन, अनवार आब्दी,  कायम हुसैन, डा संजीव मौर्य, दानिश ताबिश काज़मी, रेयाज़ अहमद, व कोटेदार सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad