लायंस क्लब राॅयल का ओरियेन्टेशन कार्यक्रम सम्पन्न - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

लायंस क्लब राॅयल का ओरियेन्टेशन कार्यक्रम सम्पन्न



JAUNPUR / लायंस इंटरनेशनल की‌ जनपद शाखा लायंस क्लब जौनपुर राॅयल द्वारा एक ओरियेन्टेशन कार्यक्रम नगर के एक होटल के सभागार में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गेट एरिया लीडर डा०क्षितिज शर्मा रहे उन्होंने लायंस इंटरनेशनल के बारे में उपस्थित सभी लोगों को विस्तार से जानकारी दी क्लब के उद्देश्य, कार्य, क्षेत्र इत्यादि पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा क्लब विश्व के दो सौ देशों में अपना कार्य कर रहा है आपदा,व  अपने से कम भाग्यशाली लोगों की सेवा में सदैव अग्रणी रहता है यह अपने देश के प्रति पूरी निष्ठा व्यक्त करते हुए समाज को बेहतर नागरिक प्रदान करता है! उन्होंने कहा विश्व के सबसे बड़े समाज सेवा में अग्रणी संस्था का सदस्य होना गर्व की बात है ! 





संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने मुख्य अतिथि डा ०शर्मा का स्वागत किया और सचिव रसाल बरनवाल ने बहुत ही शानदार तरीके से क्लब के विषय में जानकारी देने और उससे लाभान्वित होने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट सेक्रेट्री ला.सै.मोहम्मद मुस्तफा,जोन अधिकारी ला.विष्णु सहाय,संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर,उपाध्यक्ष संजीव साहू, अभिताष गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश किशोर, कार्यक्रम संयोजक राजेश अग्रहरि, रीजन चेयरपर्सन विष्णू सहाय, रवि शर्मा, प्रदीप प्रधान,राज केशरी, राजेन्द्र स्वर्णकार, आदेश सेठ, ऋषि श्रीवास्तव, अभिषेक जायसवाल, योगेश साहू, अजयनाथ जायसवाल, राजकुमार कश्यप आनन्द साहू,योगेंद्र साहू,सै०मुस्तफा हुसैन, अमित गुप्ता संजय जायसवाल,विनोद अग्रहरि,इत्यादि उपस्थित रहे!

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad