जौनपुर। लायंस इंटरनेशनल की दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब राॅयल द्वारा छठवें दिन सुक्खीपुर स्थित वृद्धा आश्रम में निवासरत सभी महिलाओं को साड़ी इत्यादि भेंट किया गया इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा आप सब उपेक्षा नहीं अपितु सम्मान के पात्र हैं! वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा संस्था सेवा कार्य में हमेशा आगे रहेंगी, उपाध्यक्ष संजीव साहू व कोषाध्यक्ष राजेश किशोर ने कहा हमें अपना संस्कार कभी नहीं भूलना चाहिए!कार्यक्रम संयोजक राजकुमार कश्यप व रीता कश्यप ने कहा आप सब हमारी संस्था और हम सभी को अपना आशीर्वाद दीजिए जिससे हम सब अपने बड़े बुजुर्गो की सेवा करते रहे! प्रीति गुप्ता,रीता कश्यप,रेनू बैंकर,विभा गुप्ता,अन्जू श्रीवास्तव ने सभी महिलाओं को साड़ी इत्यादि भेंट किया! वस्त्र पाकर महिलाओं के चेहरे की प्रसन्नता ने सभी को सुखद एहसास कराया!
जीवितपुत्रिका पर्व के दूसरे दिन वस्त्र पाकर प्रसन्नचित्त महिलाओं ने संस्था व सभी सदस्यों पर अपने भावपूर्ण आशीर्वाद लुटाए!अन्त में संस्था के सदस्यों ने वृद्धा आश्रम में निवासरत सभी जनों को समोसा व मिष्ठान वितरण कर व खुद भी ग्रहण कर कुछ पल सभी के साथ बिताते हुए सभी को सुखद अनुभूति कराने का प्रयास किया!
इस अवसर पर आनन्द साहू, रवि शर्मा, डा०विष्णू गौड़, आशीष गुप्ता, अभिषेक बैंकर, बालकृष्ण साहू, अजयनाथ जायसवाल, अवधेश मौर्य विशेष रूप से उपस्थित रहे! सभी के प्रति आभार कार्यक्रम संयोजक राजकुमार कश्यप ने व्यक्त किया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें