- प्रकृति एवं जीव जंतुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व-डा संजीव मौर्य
- पर्यावरण एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण और संर्वद्धन का संकल्प लेने का लायन्स क्लब ने किया आव्हान
- प्राकृतिक संतुलन के लिए जरूरी है वन्य जीवों का संरक्षण
लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा सेवा सप्ताह व वन्य प्राणी सप्ताह के अन्तर्गत स्थान अशोका वर्ल्ड स्कूल परसनी में आमजन में पर्यावरण, वन एवं वन्य-प्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु संगोष्ठी और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथा पर्यावरण एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण और संर्वद्धन का संकल्प लेने का आव्हान किया। इस अवसर पर डा संजीव मौर्य ने कहा कि प्रकृति व जीव-जंतुओं की रक्षा जरूरी है। प्रकृति का संरक्षण व जीवों की रक्षा हमारे आध्यात्मिक व सांस्कृतिक संस्कारों का अभिन्न अंग है। संसार में पशु-पक्षी, पेड़-पौधे, जड़-चेतन जो कुछ भी है, वो ईश्वर का ही स्वरूप है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जीवन का विकास पर्यावरण के अनुकूल ऐसे माहौल में हुआ है, जिसमें जल, जंगल, जमीन और जीव-जंतु सभी आपस में एक-दूसरे से परस्पर जुड़े हुए हैं। प्रकृति ने धरती से लेकर वायुमंडल तक विस्तृत जैवविविधता को इतनी खूबसूरती से विकसित एवं संचालित किया है कि अगर उसमें से एक भी प्रजाति का वजूद खतरे में पड़ जाए तो सम्पूर्ण जीव-जगत का संतुलन बिगड़ जाता है। इसलिए प्राकृतिक संतुलन के लिए सभी वन्य प्राणियों का सरंक्षण बेहद जरूरी है। सै. मो. मुस्तफा ने कहा कि ये धरती जितनी मनुष्यों की है, उतनी ही पशु-पक्षियों, जीव-जन्तुओं और पेड़-पौधों की भी है। हम सभी में एक ही चेतना का वास है। भावी पीढ़ी के लिए यदि धरती को बचाना है तो यहां की जैव विविधता एवं प्राकृतिक संपदा के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए हम सभी को सरकार के साथ मिलकर कार्य करना होगा। समाज और जनता के सक्रिय सहयोग से ही इसे जन-आंदोलन का रूप दे सकते है। इसी उद्देश्य से आमजन में वन्य-प्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य-प्राणी सप्ताह मनाया जाता है। सभी लोग वन एवं वन्य-प्राणियों के संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिये। सेवा सप्ताह चेयरमैन संजय सिंघानिया ने कहा कि इस वन्य प्राणी सप्ताह का उद्देश्य वनस्पतियों और जीवों की सुरक्षा और संरक्षण करना है। उन्होंने कहा कि मानसून की विदाई के समय बारिश पर्यावरण व वन्यजीवों के लिए अच्छी सौगात हैं। ऐसे में अभी भी अवसर है खूब पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाने में सहयोग करे। इस अवसर पर माया कुशवाहा, वजीह हुसैन आब्दी, संदीप गुप्ता, हीरामणि यादव, रोहित मौर्य, आराधना मौर्य, फहबीदा खान, प्रतीक्षा विश्वकर्मा सहित स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें