डेंगू, मलेरिया के रोकथाम में जनसहयोग आवश्यक-डा०रामसूरत मौर्य - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

डेंगू, मलेरिया के रोकथाम में जनसहयोग आवश्यक-डा०रामसूरत मौर्य


JAUNPUR | लायंस क्लब राॅयल ने दो अक्टूबर से आठ अक्टूबर तक लायंस इंटरनेशनल के चलने वाले सेवा सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत पंचम दिवस पर एक डेंगू, मलेरिया जागरूकता रैली व दवा छिड़काव का कार्यक्रम  आयोजित किया!  रैली को नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि डा०रामसूरत मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संचारी रोगों के रोकथाम में जनसहयोग आवश्यक है संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखकर  डेंगू,मलेरिया से काफी हद तक बचाव किया जा सकता है! वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा इससे प्रभावित व्यक्ति डाक्टर के परामर्श से ही अपना उपचार करायें! 
गल्ला मंडी चौराहा से निकली रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ओलन्दगंज चौराहा होकर नखास पर समाप्त हुआ रास्ते भर ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा कार्यक्रम संयोजक डा०विष्णू गौड़ व उपाध्यक्ष अभिताष गुप्ता ने व अन्य सदस्यों ने हाथों में तख्तियां लेकर सभी को जागरूक किया एवं नगर परिषद द्वारा दवा का छिड़काव किया गया!






रैली में चेयरमैन प्रतिनिधि डा०रामसूरत मौर्य,उपाध्यक्ष संजीव साहू,सै०मुस्तफा हुसैन,आनन्द साहू,रवि शर्मा,प्रदीप प्रधान,राज केशरी,विक्रम चौरसिया, अजयनाथ जायसवाल, राकेश साहू, आदेश सेठ,अमित गुप्ता,अभिषेक बैंकर,संदीप सेठी,गौरव मिगंलानी,वैभव प्रधान,विनोद अग्रहरि,ज्ञानेंद्र साहू,राकेश साहू,अभिषेक बैंकर, गोपाल जी साहू,विशेष रूप से उपस्थित रहे!सभी के प्रति आभार संस्था सचिव रसाल बरनवाल ने व्यक्त किया!

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad