मधुमेह की अनदेखी घातक-अजय गुप्ता - Sharda Pravah News

.com/img/a/

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

demo-image

मधुमेह की अनदेखी घातक-अजय गुप्ता

WhatsApp%20Image%202023-10-05%20at%2014.01.19_c7098952

JAUNPUR \ लायंस इंटरनेशनल की जौनपुर शाखा लायंस क्लब राॅयल ने लायंस इंटरनेशनल के चलने वाले सेवा सप्ताह के विभिन्न सेवा कार्यक्रमों के तहत तृतीय दिवस पर एक निःशुल्क मधुमेह परीक्षण शिविर नगर के लोहिया पार्क में आयोजित किया! इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि मधुमेह से प्रभावित लोगों की संख्या विश्व में सबसे अधिक है और इसकी अनदेखी बहुत ही घातक है! वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा मधुमेह का समय,समय पर जांच अवश्य करा लेना चाहिए अब बच्चे भी इससे प्रभावित हो रहे हैं कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा हमें मधुमेह के प्रति खुद जागरूक होना होगा और लोगों को भी जागरूक करना होगा उपाध्यक्ष अभिताष गुप्ता ने कहा सुगर अन्य बिमारियों को भी जन्म देता है!

Ashish%20Hari%20%20Pouch%20Label%20ONE%20COLOR

savita%20offset%20advt

Tumbledry%202



इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने मधुमेह के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहने और लोगों को जागरूक कराने का संस्था के संकल्प को दोहराया! शिविर के माध्यम से कुल 153 लोगों का निःशुल्क मधुमेह परीक्षण  कराने में डा0 चांद बागवान का विशेष सहयोग रहा! सभी लोगों के प्रति आभार संस्था के सचिव रसाल बरनवाल ने व्यक्त किया ! इस अवसर पर राजेश किशोर श्रीवास्तव,आनन्द साहू,अजय सोनकर, रवि शर्मा, राजेश अग्रहरि,ऋषि श्रीवास्तव, प्रदीप प्रधान, विक्रम चौरसिया, अजयनाथ जायसवाल, राकेश साहू, आदेश सेठ, अमित गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे!

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad