JAUNPUR \ लायंस इंटरनेशनल की जौनपुर शाखा लायंस क्लब राॅयल ने लायंस इंटरनेशनल के चलने वाले सेवा सप्ताह के विभिन्न सेवा कार्यक्रमों के तहत तृतीय दिवस पर एक निःशुल्क मधुमेह परीक्षण शिविर नगर के लोहिया पार्क में आयोजित किया! इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि मधुमेह से प्रभावित लोगों की संख्या विश्व में सबसे अधिक है और इसकी अनदेखी बहुत ही घातक है! वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा मधुमेह का समय,समय पर जांच अवश्य करा लेना चाहिए अब बच्चे भी इससे प्रभावित हो रहे हैं कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा हमें मधुमेह के प्रति खुद जागरूक होना होगा और लोगों को भी जागरूक करना होगा उपाध्यक्ष अभिताष गुप्ता ने कहा सुगर अन्य बिमारियों को भी जन्म देता है!
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने मधुमेह के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहने और लोगों को जागरूक कराने का संस्था के संकल्प को दोहराया! शिविर के माध्यम से कुल 153 लोगों का निःशुल्क मधुमेह परीक्षण कराने में डा0 चांद बागवान का विशेष सहयोग रहा! सभी लोगों के प्रति आभार संस्था के सचिव रसाल बरनवाल ने व्यक्त किया ! इस अवसर पर राजेश किशोर श्रीवास्तव,आनन्द साहू,अजय सोनकर, रवि शर्मा, राजेश अग्रहरि,ऋषि श्रीवास्तव, प्रदीप प्रधान, विक्रम चौरसिया, अजयनाथ जायसवाल, राकेश साहू, आदेश सेठ, अमित गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें