आयोजित शिविर में डा० अजय पाण्डेय (नेत्र सर्जन) किया नेत्र परीक्षण
अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर रॉयल द्वारा लायंस इन्टरनेशनल डायरेक्टर ला० जितेन्द्र सिंह चौहान जी के जन्मदिन के अवसर पर वृद्धाश्रम में नेत्र परीक्षण किया गया। इस शिविर में वृद्धाश्रम के सभी वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों को दवा एवं चश्मा वितरण किया गया। इस शिविर के माध्यम से वृद्धाश्रम व आसपास के अन्य महिलाओं पुरुषों का भी नेत्र परीक्षण अम्मा हास्पिटल से आए डा० अजय पाण्डेय (नेत्र सर्जन) ने किया। इस शिविर के माध्यम से कुल 75 लाभान्वित को डाक्टर के उचित परामर्श से दवा एवं चश्मा प्रदान किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्था असहाय लोगों के सहायतार्थ हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़ा रहेगा।
शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर और उपाध्यक्ष अभिताष गुप्ता अपने अपने सम्बोधन में लोगों को जागरूक किया। सै० मुस्तफा हुसैन ने कहा लायंस क्लब इन्टरनेशनल अन्धता निवारण हेतु भी लोगों को जागरूक कर रहा है। इस अवसर पर संस्था के सचिव रसाल बरनवाल, कोषाध्यक्ष राजेश किशोर श्रीवास्तव, विजन चेयरमैन विनय साहू, रवि शर्मा, राकेश साहू, अभिषेक बैंकर, बालकृष्ण साहू, आदेश सेठ, आशीष गुप्ता, शिवान्शू श्रीवास्तव, ऋषि श्रीवास्तव, अजय मोदनवाल, डॉ विष्णू गौड इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक गौरव मिगंलानी ने सभी को सहयोग के लिए आभार प्रेषित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें