जौनपुर :डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल जी की 143वीं जयंती मनाई गई - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

जौनपुर :डॉ. काशी प्रसाद जायसवाल जी की 143वीं जयंती मनाई गई


जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति जौनपुर के तत्वाधान में 27 नवम्बर को जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जायसवाल जी के आवास पर जायसवाल समाज के कुल भूषण ,राष्ट्र गौरव, प्रख्यात इतिहासकार पुरातत्ववेत्ता, बैरिस्टर डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल जी की 143वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदर्श इंटर कॉलेज सुदनीपुर के प्रबंधक डॉ ओमप्रकाश गुप्त ने की। कार्यक्रम अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर डॉक्टर काशी प्रसाद जायसवाल जी के चित्र पर पुष्प अर्चन करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। डॉक्टर साहब के बारे में विस्तार से जिला महामंत्री सुरेंद्र जायसवाल ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि डॉक्टर साहब विश्व प्रसिद्ध इतिहासकार थे, दुनिया के अनेक विश्वविद्यालय में उनके शोध और उनके द्वारा रचित पुस्तक पढ़ाई जाती हैं ।जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल जी ने डॉक्टर साहब के बारे में अनेक आश्चर्य जनक बातें बताकर उपस्थित सभी लोगों को रोमांचित कर ज्ञान को बढ़ाने का कार्य किया। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश गुप्त जी ने अध्यक्षीय संबोधन करते हुए कहा कि जायसवाल समाज के प्रत्येक परिवार में डॉक्टर साहब का चित्र व उनके जीवन परिचय से संबंधित पुस्तक अवश्य रखनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, आय ब्यय निरीक्षक रमेश चंद्र जायसवाल, नगर अध्यक्ष पवन जायसवाल ,उमेश जायसवाल संतोष जायसवाल टम, दयाशंकर जायसवाल , समाजवादी नेता श्रवण जायसवाल जिला कार्यवाहक अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल, विजय सिंह जायसवाल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad