अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर
इस अवसर पर डा वी एस उपाध्याय ने विस्तार से बताया कि डायबिटीज इस वक्त किसी महामारी से कम नहीं है। खासतौर से भारत में जिस रफ्तार से इसके मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए भारत को दुनिया की डायबिटिक कैपिटल कहा जाने लगा है। डायबिटीज मरीजों को शुगर नियंत्रण में रखने के लिए रोज गोली खानी पड़ती है। कई बार वह भूल भी जाते है। अब नया नुस्खा आ गया है, जो हफ्ते में केवल एक बार लेना होगा। इससे पूरे सप्ताह शुगर लेवल नियंत्रण में रहेगा। इस दवा का नाम सेमाग्लूटाइड रीबेलसुस 3, 7 व 14 एमजी की गोलियां उपलब्ध है। इसका प्रयोग करने से शुगर अच्छे ढ़ग से कंट्रोल होता है। आगे डा उपाध्याय ने कहा कि इंसुलिन एक दवा की तरह है। अगर शुगर जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए तो इंसुलिन सबसे अच्छा और सबसे सुरक्षित विकल्प है। इंसुलिन लेने से शरीर के सभी आर्गन व उससे सम्बंधित कोशिकाएं बेहतर ढंग से काम करती हैं। शरीर स्वस्थ रहता है व लाइफ लम्बी होती हैं। इसलिए गोली से बेहतर इंसुलिन है जो शुगर प्रबंधन में अच्छा है। पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका दिनेश टंडन ने कहा कि शुगर के शिकंजे में आने के बाद व्यक्ति दवाओं पर निर्भर हो जाता है, लेकिन खानपान व जीवनशैली में सुधार किया जाए तो इस बीमारी के खिलाफ अपना सुरक्षा कवच मजबूत भी किया जा सकता है।
डा सैफ खान ने कहा कि भारत में डायबिटीज की बीमारी का दायरा साल दर साल बढ़ता जा रहा है। गैर संक्रामक रोग होने के बावजूद भी जिस तरह से ये बीमारी बढ़ रही है वो खतरे का संकेत है। भारत की करीब 11 प्रतिशत आबादी डायबिटीज रोगी है व 15 प्रतिशत आबादी प्री-डायबिटीज की स्टेज में जा चुकी है। इसलिए सावधानी ज़रुरी है। इसके पूर्व लायन्स सदस्य डायबिटीज जागरुकता पद यात्रा स्थान आशादीप हास्पिटल अहियापुर से शुरू कर नगर भ्रमण करते हुए जिला अस्पताल तक गयें। पद यात्रा में सदस्य डायबिटीज जागरुकता के लिए बैनर व तख्ती लिए चल रहे थे तथा लोगों को डायबिटीज के प्रति जागरूक कर रहे थे।
आभार सचिव ज़ीहशम मुफ्ती ने व्यक्त किया। संचालन सै. मो मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर डा ओ पी सिंह, डा एस पी तिवारी, शकील अहमद, सोमेश्वर केसरवानी, संदीप गुप्ता, राम कुमार साहू, मदन गोपाल गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, आर पी सिंह, वजीह आब्दी, सुनील अग्रहरि, अली अहमद आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
आभार सचिव ज़ीहशम मुफ्ती ने व्यक्त किया। संचालन सै. मो मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर डा ओ पी सिंह, डा एस पी तिवारी, शकील अहमद, सोमेश्वर केसरवानी, संदीप गुप्ता, राम कुमार साहू, मदन गोपाल गुप्ता, राधेरमण जायसवाल, आर पी सिंह, वजीह आब्दी, सुनील अग्रहरि, अली अहमद आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें