, पूर्व अध्यक्ष लायन विष्णु सहाय और जय कृष्ण साहू ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस हवन पूजन कार्यक्रम में जगदीश गाढ़ा जी, लायन जगदीश मौर्य गप्पू, लायन अजीत सोनकर, लायन संजय जयसवाल, लायन सुनील कन्नौजिया लायन दिलीप जायसवाल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व विजेता बनाने हेतु हवन पूजन का कार्यक्रम पंडित निशाकांत द्विवेदी जी के मंत्रोचार द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक लायन प्रदीप सिंह ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा रोहित शर्मा की टीम 2003 में फाइनल की हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से 20 साल बाद जरूर लेगा। भारतीय टीम जिस प्रकार से 10 मैच जीती है वह 11वां मैच भी जरूर जीतेगी और तीसरा विश्व कप भारत का ही होगा। भारत 1983 व 2011 के बाद अपना तीसरा विश्व कप जरूर जीतेगा।
अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर
शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें