जौनपुरः प्लेट्सलेट की मांग बढ़ने पर, एफेरेसिस मशीन का उद्घाटन हुआ - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 22 नवंबर 2023

जौनपुरः प्लेट्सलेट की मांग बढ़ने पर, एफेरेसिस मशीन का उद्घाटन हुआ


जौनपुर। रोटरी क्लब के तत्वावधान में सिंगल डोनर प्लेटेलट दान शिविर का आयोजन हुआ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा संचालित ब्लड बैंक में जिले की दूसरी व सबसे उन्नत किस्म की एफेरेसिस मशीन का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन आई.एम.ए. अध्यक्ष डॉक्टर अरुण मिश्र व डॉक्टर एन के सिंह की उपस्थिति हुआ। सर्व प्रथम शशांक सिंह यादव एवं जिले की पहली महिला आर्किटेक्ट ज्योति सिंह जी द्वारा प्लेटलेट्स दान किया गया। आई एम ए अध्यक्ष डाक्टर अरुण मिश्र ने बताया कि डेंगू व उस जैसी अन्य बीमारियों में कई मरीज सिंगल डोनर प्लेटलेट्स न मिलने की वजह से अक्सर परेशानी का सामना करते है। उपलब्धता हेतु अन्य जिलों का रुख करना पड़ता है, परन्तु आई एम ए द्वारा स्थापित यह मशीन अब जनपदवासियों को किफ़ाइति दरों पर सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। डॉक्टर एन के सिंह ने बताया कि इतनी बड़ी आबादी वाले जिले में मात्र एक अफेरेसिस मशीन एक प्राईवेट हॉस्पिटल में उपलब्ध थी जो कि अपनी क्षमता से बढ़कर लोगो को सिंगल डोनर प्लेटेलट उपलब्ध करा रही थी। मरिजो को दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इस मशीन से अब समय व पैसे दोनों की बचत होगी व उच्च गुडवत्ता के प्लेटलेट्स मरीजो को रियायती दरों पर उपलब्ध करा जनसेवा का प्रयास रहेगा। इस अवसर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पी एच एफ़ के के मिश्र ने बताया कि चिकिसकीय कारणों से आए दिन सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की डिमांड समाजसेवी होने के नाते मिलती रहती है और पूर्व में सिर्फ एक एफेरेसिस मशीन होने के कारण कई बार समय से उपलब्धता कराना दुष्कर हो जाता है परन्तु अब आई एम ए ब्लड बैंक द्वारा दी गयी इस सौगात से निश्चित तौर पर यह समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष सूजीत अग्रहरी ने बताया कि अभी भी आम जनमानस में प्लेटेलट डोनेशन को ले कर कई भ्रांतियां है जिसे रोटरी क्लब द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन कर दूर करने का प्रयास किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक प्लेटेलट दाता भी मिल सके। 

शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

इस अवसर पर पुर्व अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि आर्किटेक्ट रो० ज्योति सिंह जी ने एक महिला होते हुए प्लेटेलट दान कर अन्य महिलाओं के लिए नजीर पेश की है कि रक्तदान या प्लेटेलट दान करने में महिलाओं को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए यह महिलाओं के लिए भी उतना ही सुरक्षित व जरूरी है जितना कि पुरुषों के लिए। उन्हीने कहा कि आगे संस्था द्वारा आर्किटेक्ट ज्योति सिंह के नेतृत्व में महिला रक्तदान जागरूकता शिविर का आयोजन कर महिलाओं की सहभागिता भी इस पुनीत कार्य मे बढ़ाने का प्रयास करेगी। अंत मे रो० श्याम वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रविकांत जायसवाल, आशीष साहू व अन्य लोग उपस्थित रहे। 

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर 


एफेरेसिस मशीनें क्या होता है 

मशीन के जरिये खून से प्लेट्लेटस और प्लाज्मा अलग-अलग हो जाएगा। इससे समय की काफी ज्यादा बचत होगी। एफेरेसिस मशीन एक उपकरण है जो रक्तदाता के शरीर से निकाले गए रक्त को प्राप्त करता है और इसे इसके विभिन्न घटकों में अलग करता है। प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, सफेद रक्त कोशिकाएं और लाल रक्त कोशिकाएं। एफेरेसिस मशीन के द्वारा एक घटक को अलग कर रक्त शरीर में वापस कर दिया जाता है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad