सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से रोकने का प्रयास, हस्ताक्षर अभियान से रोटरी क्लब ने किया जागरूक - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 30 नवंबर 2023

सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से रोकने का प्रयास, हस्ताक्षर अभियान से रोटरी क्लब ने किया जागरूक


जौनपुर । रोटरी क्लब द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से रोकथम हेतु चलाया जनजागरूकता हस्ताक्षर अभियान। जनजागरूकता अभ्यिान में स्वयं उप जिलाधिकारी महोदय ने हस्ताक्षर कर आरमम्भ किया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा शुरू किया गया यह अभियान निश्चित तौर पर एक सराहनीय प्रयास है। आज जब देश ही नही अपितु विश्व मे अनेक तरीके के सक्रामक रोग अपने पैर पसार रहे है। ऐसे में आमजनमानस को इसके प्रति जागरूक करना ही बचाव का एक मात्र साधन है। 

रोटरी क्लब के अध्यक्ष सूजीत अग्रहरी जी ने बताया कि संस्था द्वारा इस जागरूकता अभियान को हस्ताक्षर द्वारा, ई रिक्शा, निजी गाड़ियों व सरकारी पब्लिक ट्रांसपॉर्ट पर स्टिकर व पोस्टर लगाया गया है। यह अभियान अधिक से अधिक लोगों तक संदेश पहुँचाने व जागरूक करने का प्रयास किया है। पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने कहा कि संस्था सदैव से अपने अनूठे प्रयासों द्वारा सामयिक मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाती रहती है जिसका एक मात्र उद्देश्य जनता की निस्वार्थ सेवा है। चयनित अध्यक्ष रो श्याम वर्मा जी ने कहा कि संस्था इस अभियान के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाये जा रहे टी बी उन्मूलन में भी अपना सहयोग प्रदान कर रही है। अंत मे सचिव विवेक सेठी जी द्वारा इस अभियान में अपना सहयोग दे रहे अधिकवक्ताओं समेत सभी लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर रो आशीष गुप्ता, रविकांत जायसवाल, रोटरेक्ट प्रतिनिधि अर्पित अग्रहरी, कमल चौहान, अभिषेक, धर्मेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।



अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad