जीएसटी विभाग को व्यापार मंडल ने ज्ञापन के द्वारा विरोध जताया - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 4 नवंबर 2023

जीएसटी विभाग को व्यापार मंडल ने ज्ञापन के द्वारा विरोध जताया


जौनपुर। व्यापार मंडल ने 2017-18 और 2018-19 के वादों की सुनवाई हेतु जारी किए जा रहे नोटिसों, अर्थ दंड और उनमें व्याप्त विसंगतियों को समाधान कराए जाने के संबंध में एक ज्ञापन देते हुए अपना विरोध दर्ज कराया, प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के आह्वान पर पूरे प्रदेश के साथ जौनपुर में जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन के नेतृत्व में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर जौनपुर सुरेंद्र कुमार कैथल तथा डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार सिंह एवं डिप्टी कमिश्नर कमलेश कुमार पांडे को संयुक्त रूप से ज्ञापन देते हुए अपनी समस्याएं बताई और उत्तर प्रदेश शासन को अवगत कराने का निवेदन किया साथ में जो भी जीएसटी विभाग में विसंगतियों है उसे दूर किया जाए अधिकारियों द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न को बंद किया जाए उपयुक्त ज्ञापन कमिश्नर राज्यकर उत्तर प्रदेश लखनऊ को आज ही भेजने का निवेदन जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने किया, नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा अधिकारियों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न नोटिस और जुर्माना के वजह से पूरे प्रदेश में आज ज्ञापन दिया जा रहा है वित्तीय वर्ष 2017-18 और 2018-19 के धारा 73 की नोटिस का जवाब दिए जाने की एवं उसका आर्डर पास किए जाने की अंतिम तिथि 31.12.2023 है अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि 31 दिसंबर के पूर्व अपने वाद का निस्तारण कर लिया जाए इसी व्यवस्था के विरोध के स्वरूप व्यापार मंडल आज अपना विरोध दर्ज कर रहा है, प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर एवं प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा आशीष गुप्ता ने ज्ञापन देते समय कहां की कोरोना काल के वजह से 2020 तक होने वाला कार्य नहीं किया जा सका वह कार्य अब किया जा रहा है जिसमें किसी भी तरह का अर्थ दंड और ब्याज नहीं बढ़ाया जाना चाहिए जो जरूरी ब्याज है वह 6 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री रामकुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष अरशद कुरैशी, नगर महामंत्री मनोज कुमार साहू, उपाध्यक्ष अमर जौहरी, यशवंत साहू, कोषाध्यक्ष अनिल वर्मा, हफिज शाह,  विजय अग्रहरी, आशीष गुप्ता, गुलजारीलाल गुप्ता, डी.के.अग्रहरि सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे, ज्ञापन देने में सहयोग करने वाले सभी व्यापारियों का आभार जिला महामंत्री रामकुमार साहू एवं नगर महामंत्री मनोज कुमार साहू ने व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad