जौनपुर। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशन में चल रहें स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची में नाम पंजीकरण हेतु और मतदाता साक्षरता बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के सभी 2807 विधालयो में चुनाव पाठशाला का गठन हो चुका है। विधालयो पर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान तेज कर दिया गया है। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, कर्मचारियों, प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों, को निर्देशित कर दिया गया है कि सभी पात्र लोगों को मतदाता बनने के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाये। मतदाता बनने के लिए बीएलओ के माध्यम से या आनलाइन वोटर सर्विस पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर फार्म 6 भरकर आवेदन करने हेतु जागरूक करें। पदाभीत अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है।
अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें- 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में आनलाइन या आफलाइन चेक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेगा। इसलिए प्रत्येक युवाओं को चाहिए जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो रही है या जिनका नाम मतदाता सूची में छूटा है, वें अपना या परिवार का वोट तत्काल ज़रुर बनवा लें। क्योकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने के लिए मतदाता सूची में नाम 9 दिसम्बर तक शामिल होगा। इसके प्रति जागरुकता के लिए जिले के सभी विधालयो पर चुनावी पाठशाला लगाने की कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत विधिवत कार्यक्रमों के कैलेंडर जारी किए गए हैं। विकास खण्ड के सभी विधालयो पर एक साथ एक घंटा चुनाव पाठशाला आयोजित होगी। जिसके अंतर्गत विकास खण्ड बदलापुर व खुटहन में 16 नवम्बर को नगर व करंजाकला 17 को धर्मापुर व मुफ्तीगंज 18 को मुंगराबादशाहपुर व मछलीशहर 20 को रामपुर व रामनगर 21, मड़ियाहूं व बरसठी 22 को, बक्शा, सिकरारा 23, सिरकोनी व जलालपुर 25, केराकत व डोभी में 28 को, शाहगंज, सुइथाकला 29 को व महाराजगंजव सुजानगंज में 30 नवम्बर को चुनावी पाठशाला आयोजित होगी जिसमें मतदाता साक्षरता बढ़ाते हुए वोटर बनने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल, आनन्द सिंह, अखिलेश कुमार झा, बसन्त शुक्ला, राजेश कुमार सिंह, शशांक सिंह, राजेश कुमार वैश, अजीत कुमार सिंह, उदयभान कुशवाहा, शैलेन्द्र त्रिपाठी, कन्हैया लाल, रमाकांत सिंह, राजीव रंजन, नीरज कुमार, डा अविनाश सिंह, अरविंद यादव, अरविंद पाण्डेय, विजय बहादुर शर्मा, बिन्दवासनी उपाध्याय, डा अखिलेश सिंह एस आर जी, जिला समन्वयक एमडीएम अरुण मौर्य, डी सी सिविल हसन रजा, डीसी प्रशिक्षण विशाल कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें