क्रिकेट टूर्नामेंट में टीडीएमसी की ब्लू हाउस टीम बनी विजेता। - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 4 दिसंबर 2023

क्रिकेट टूर्नामेंट में टीडीएमसी की ब्लू हाउस टीम बनी विजेता।

जौनपुर। तिलकधारी मेमोरियल कॉलेज राजेपुर धर्मापुर के ग्राउंड पर फाइनल मैच खेला गया। जिसमें ग्रीन हाउस को हराकर ब्लू हाउस टीम विजेता रही। इसके पूर्व सेमीफाइनल मैच रेड हाउस व ग्रीन हाउस तथा ब्लू हाउस व येलो हाउस के बीच खेला गया था। जिसमें क्रमशः ग्रीन हाउस व ब्लू हाउस ने मैच जीता था। सर्वप्रथम अंपायर नितिन गुप्ता की देखरेख में ब्लू हाउस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। ब्लू हाउस ने 10 ओवरों  में 90 रन का स्कोर खड़ा किया। ग्रीन हाउस रनों का पीछा करते हुए 63 रन पर ऑल टीम आउट हो गई। दोनों टीमों ने खेल भावना का परिचय दिया। ग्रीन हाउस के कप्तान सर्वेश मौर्य ने मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजेता टीम के कप्तान नितेश यादव ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। शिवम सोनकर ने 300 की स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों पर 1 चौका व 3 छक्के की मदद से 24 रन बनाये व 3 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। पूरे मैच की शानदार कमेन्ट्री स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप सिंह व छात्र कार्तिक मौर्या ने की। मुख्य अतिथि डा अजय कुमार सिंह, पूर्व वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी ने ब्लू हाउस टीम के कप्तान नितेश यादव को विजेता ट्रॉफी व सेमी फाइनल के मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी अनमोल यादव को दी। टीडीएमसी स्कूल के फाउंडर चेयरमैन डॉक्टर (कैप्टन) इंद्रजीत सिंह ने सभी टीमों को बधाई दी। स्कूल के प्रबंधक दिलीप सिंह व प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने सभी टीमों का हौसला बढ़ाया और अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। उक्त अवसर पर टीडीएमसी स्कूल का समस्त स्टाफ और बच्चे ग्राउंड पर मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad