दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहें बरकरार- डा मदन मोहन वर्मा - Sharda Pravah News

.com/img/a/

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 10 दिसंबर 2023

demo-image

दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहें बरकरार- डा मदन मोहन वर्मा

लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत स्थान सत्या निवास ऊर्दू बाज़ार में पल्स पोलियो शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 0 से 5 वर्ष आयु के लगभग 105 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। 
  इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा मदन मोहन वर्मा ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई। डा मदन मोहन वर्मा ने कहाँ कि दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार। क्योंकि पोलियो-मुक्त होने के बावजूद भारतीय नीति-निर्माताओं द्वारा पोलियो पर इतना ध्यान इसलिये दिया जा रहा है क्योंकि पोलियो वायरस के भारत में वापस आने का खतरा है। प्रमुखतया इसकी आवश्यकता इसलिये है क्योंकि कुछ देशों में अभी भी कही- कही पोलियो वायरस सक्रिय है। यह पोलियो वायरस इन देशों से आने वाले वयस्कों के माध्यम से आसानी से भारत में प्रवेश कर सकता है। WHO ने यह भी कहा है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से वायरस फैलने का खतरा अधिक रहता है। इसलिए सुरक्षा के लिए सभी माता, पिता, अभिभावक अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक ज़रुर पिलाये। आगे उन्होंने बताया कि आज 10 दिसम्बर से 18 दिसम्बर, 2023 तक पल्स पोलियो अभियान जनपद में संचालित हो रहा है। जिसमें 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलायी जा रही है, 10 दिसम्बर को पोलियो बूथों पर दवा पिलायी जा रही है, पुनः 11 से 15 दिसम्बर तक घर-घर पोलियो टीम जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेगी तथा 18 को बी. टीम एक्टीविटी की जायेगी। जिसमें अभियान के दौरान बाहर चले गये बच्चों को पुन टीम जाकर दवा पिलायेगी। इसलिए सभी इस अभियान का लाभ उठाये और पोलियो की खुराक ग्रहण कराये तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित टीकाकरण भी कराते रहे। 
  सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि  वर्तमान में अन्य देशों से पोलियो वायरस के खिलाफ भारत का एकमात्र बचाव इसका सशक्त और सुस्पष्ट टीकाकरण कार्यक्रम है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अपने जनपद को पोलियो मुक्त रखने में सहयोग प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad