क्षय उनमूलन योजना के अंतर्गत रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा पोषण पोटली का वितरण - Sharda Pravah News

.com/img/a/

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023

demo-image

क्षय उनमूलन योजना के अंतर्गत रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा पोषण पोटली का वितरण

ROTARY

जौनपुर 
। रोटरी क्लब ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे क्षय उनमूलन योजना के अंतर्गत आधिकारिक रूप से  गोद लिए गए 50 की संख्या से अधिक क्षय रोगियों में अध्यक्ष सूजीत अग्रहरी के नेतृत्व में पकड़ी ब्लॉक पर पौष्टिक आहार युक्त पोषण पोटली का वितरण किया
। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रविकांत जायसवाल ने कहा कि टीबी  के उन्मूलन में दवाईयों के साथ साथ रोगी को प्रोटीन युक्त उच्च गुणवत्ता का आहार लेना अतिआवश्यक है और संस्था विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चयनित रोगियों को पौष्टिक आहार क्षमता अनुसार उपलब्ध करा रही है । इस अवसर पर अध्यक्ष सूजीत जी ने बताया कि संस्था न केवल पोषण पोटली देती है बल्कि सदस्यों के सहयोग से समय समय पर क्षय रोगियों से बातचीत कर उनकी दवाईयों का ध्यान भी रखा जाता है व उन्हें मानसिक सम्बल भी प्रदान किया जाता हैजिससे वो हिम्मत के साथ इस रोग का मुकाबला कर सके और समय से दवाईयों का सेवन कर इसके उन्मूलन में अपना सहयोग कर सके। पूर्व अध्यक्ष पी एच एफ़ के के मिश्र जी ने बताया कि टी बी अब लाइलाज रोग नही है यदि इसका समय से और सही तरीके से इलाज किया जाए तो शत प्रतिशत रूप से मरीज इससे मुक्त हो जाता है परन्तु इसके लिए दवाईयों में नागा किसी भी हालत में नही करना चाहिए । अध्यक्ष सूजीत जी ने बताया कि टी बी उन्मूलन में एक महत्वपूर्ण कारक सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से परहेज करना भी आता है । व्यक्ति अनजाने में ही सही पर सार्वजनिक स थूक कर इस प्रकार की संक्रामक बीमारियों को फैलाने मे कारक बनता है अगर हम थूकने की आदत  से मुक्ति पा ले तो कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों का प्रसार रुक सकता है । इस अवसर पर चयनित अध्यक्ष रो श्याम वर्मा जी ने टी बी मरीजों को आश्वासन दिया की संस्था किसी भी प्रकार के मदद के लिए तत्पर है। अंत मे उपस्थित रोगियों व उनके परिजनों को  पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह जी (सफायर) ने   धन्यवाद ज्ञापित किया

 
JAUNPUR%20STYLE%20ICON%20AD

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad