जौनपुर । व्यक्तिव विकास को समर्पित जिले की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया। अध्यक्ष जेसी ऋचा गुप्ता जी के कुशल निर्देशन में लाइन बाजार स्थित आई एम ए ब्लड बैंक में रक्तदान महादान कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस अवसर पर अध्यक्ष ऋचा गुप्ता ने बताया कि पूरे देश भर में जेसीआई इंडिया द्वारा चलाये जा रहे नीड ब्लड कॉल जे सी आई कार्यक्रम के अंतर्गत इस महादान कार्य को किया गया है। आज जबकि संस्था का स्थापना दिवस है ऐसे में समाज को समर्पित रक्तदान महादान से बेहतर कार्यक्रम और क्या हो सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जेसी शालिनी सेठ ने कहा कि यू तो संस्था प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करती है परन्तु आज का शिविर बेहद खास है क्यों कि आज इस शिविर के माध्यम से 5 ऐसे युवा रक्तदान कर रहे है जिन्होंने आज से पहले अपने जीवनकाल कभी रक्तदान नही किया है।
युवाओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। संस्थापक अध्यक्ष सीनेटर विशाल गुप्ता जी ने उपस्थित सदस्यों को जेसीआई इंडिया द्वारा वैश्विक स्तर के कार्यक्रमो के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी व जेसीआई क्लासिक के स्थापना में निहितार्थ उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सन 2017 में संस्था के स्थापना काल से ही प्रत्येक स्थापना दिवस पर समाज सेवा से जुड़े कार्य किये जाते है और आज इस कड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन व उसमें युवाओं द्वारा प्रथम बार रक्तदान किया जाना अति विशेष है। इस अवसर पर डॉ प्रतीक मिश्रा ने रक्तदान से होने वाले शारीरिक फायदे के बारे में बताया व किन लोगों को करना चाहिए और किन लोगों को नहीं करना चाहिए की भ्रांतियां दूर की। शिविर के उपरांत आयोजित कार्यकम में संस्था के संस्थापक सदस्यों संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता,जेसी अमित कुमार पांडेय, श्याम जी सेठ, प्रदीप सेठ, मंडल अधिकारी शिवम सिंह, राजीव साहू को अध्यक्ष ऋचा गुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सूजीत अग्रहरी, डॉ प्रतीक मिश्रा, अनुज वर्मा, शुभम जावा, रितेश वर्मा, योगेश साहू अमित जायसवाल,ज्योत्सना साहू, बृजेश यादव आदि उपस्थित रहे। अंत मे सचिव विनय साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें- 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर
शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें