दिव्यांग स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 28 जनवरी 2024

दिव्यांग स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस


राजेश स्नेह ट्रस्ट आफ एजुकेशन दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र रुहट्टा के वुडलैंड फॉर्म  हाउस में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लायंस क्लब गोमती के अध्यक्ष लायन धनंजय पाठक व समाजसेवी राजेश कुमार ने सामूहिक रूप से झंडा रोहण किया। मंच  संचालन नवीन मिश्र ने किया ,स्वागत औपचारिकता के बाद, नेत्रहीन बच्चों ने देश भक्ति गीत गाकर के सबका मन मोह लिया फिर धनंजय पाठक ने  समाज और देश के लिए के लिए गणतंत्र दिवस  के महत्व को समझाया और  संस्था के  कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव और डॉ राजेश मौर्य सहित सभी  आगंतुकों ने अपने-अपने तरीके से दिव्यांग बच्चों के कल्याण हेतु मदद करने की बात कही फिर आगंतुकों द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को समोसा, लड्डू, नमकीन इत्यादि वितरित किया गया। खाद्य सामग्री     पाकर के सभी दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल गए l  फिर संस्था की सचिव किरन ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया l इस मौके पर गौरव  श्रीवास्तव,मनीष गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, डॉ रश्मि मौर्य,गणेश गुप्ता ,डॉ संदीप विश्वकर्मा, डॉ गौरव  मौर्य ,डॉ विवेक सिंह ,अनिल अग्रहरि ,अनुपम श्रीवास्तव,राखी सिंह ,अनुपम राय ,सिराज अहमद  मनीष सिन्हा, राजेश गुप्ता , ज्ञान गुप्ता ,अंकित गुप्ता , मनोचिकित्सक  डॉ. साधना मौर्या , विशेष शिक्षका हेमू वर्मा, राजकुमार कश्यप, प्रवेश गुप्ता ,रिशु गुप्ता, रौनक गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad