जेसीआई जौनपुर ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रतियोगिता का आयोजन - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

जेसीआई जौनपुर ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रतियोगिता का आयोजन


Jaunpur : जेसीआई जौनपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जयंती की पूर्व संध्या पर जनक कुमारी बाल शिक्षा निकेतन,  हुसैनाबाद में स्कूल के बच्चों के बीच विवेकानंद जी के जीवन पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया, प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया यादव, द्वितीय स्थान खुशी कनौजिया एवं तृतीय स्थान अबू हाजमा ने प्राप्त किया , जबकि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अब्बू हाजमा, द्वितीय पुरस्कार सुदीप कुमार विश्वकर्मा, तृतीय स्थान रिया यादव ने प्राप्त किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात निरीक्षक जी.डी. शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियां ही हमारे देश की शान है उन्होंने संस्कार संकल्प संबोधन के राह पर चलकर सफलता पर पहुंचने की बात कही  इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष जेसी दिलीप सिंह ने अपने उद्बोधन मे कहा कि हम सबको स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए वर्तमान अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे पढ़ते तो हैं किंतु खेल का मैदान भूल गए हैं बच्चों को अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर गेम खेलने पर व्यतीत करते हैं उन्हें बच्चों से अपील किया कि सभी पढ़ाई के साथ-साथ आउटडोर गेम में अपनी रुचि बढ़ाएं इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री विपनेश श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव,प्रदीप सिंह, अभिषेक बैंकर,अजय गुप्ता,  संचालन अंजनी प्रजापति ने किया ,अतिथि के साथ सभी पदाधिकारी का आभार कार्यक्रम संयोजक सतीश जायसवाल ने व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad