श्री माँ शारदा तिराहा (रोडवेज) जौनपुर
जौनपुर। 500 साल का लंबा इंतजार खत्म होने पर प्रभु श्रीरामलला अब अयोध्या में विराजमान हो गए। इस पावन अवसर पर जौनपुर भी पीछे नहीं रहा। जौनपुर के तमाम मंदिरों, चौराहा एवं तिराहों पर राम नाम गुंजयमान होता नजर आया। इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए जौनपुर नगर में स्थित श्री माँ शारदा शक्तिपीठ प्रंगण में स्थित राम दरबार में बहुत ही उत्साह के साथ भगवान राम सीता भरत लक्ष्मण एवं शत्रुधन व हनुमान जी का भव्य श्रृगांर आरती किया गया।
प्रसाद ग्रहण करते भक्तगण
भक्तों द्वारा भजन कीर्तन कर मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा बनाया गया श्री माँ शारदा तिराहा (रोडवेज) को सजाकर बाजेगागे के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन मौके का साक्षी बनने के लिए ट्रस्ट परिवार में संजय जायसवाल, राजीव जायसवाल, अशुतोष जायसवाल, विनित जायसवाल, रोहित जायसवाल सम्मलित हुए।
श्री माँ शारदा शक्तिपीठ प्रंगण में स्थित राम दरबार
अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर
शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें