जौनपुर । समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी और ख्यातिलब्ध अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष सी ए सुजीत अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय, पूर्व सेक्रेटरी शिवांशु श्रीवास्तव व चयनित अध्यक्ष श्याम वर्मा जी, रोटेरियन दुर्गेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा जी को मानवसेवा क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए शाहगंज महोत्सव में विधायक रमेश सिंह जी द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विधायक रमेश सिंह जी ने जनता को रोटरी क्लब द्वारा समाज को अर्पित किए गए कार्यो जैसे जौनपुर स्थित राम घाट पर शवदाह हेतु स्थायी शेड के निर्माण, अनुपम स्थित कालोनी में ओपन जिम समेत रोटरी पार्क का निर्माण, हस्रौली ग्राम स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण, भण्डारी और सिटी रेलवे स्टेशन पर स्तनपान केंद्र की स्थापना, प्रत्येक वर्ष मोतियाबिंद की जांच व निःशुल्क इलाज इत्यादि के बारे में जानकारी देते हुए संस्था की सराहना की और कहा कि किसी भी अवसर पर रोटरी क्लब जौनपुर को उनकी जरूरत हो तो वहां पर सहयोग करना उनके लिए सौभाग्य की बात होगी। संस्था अध्यक्ष सी ए सुजीत अग्रहरि जी ने सम्मान करने हेतु आयोजक मण्डल को धन्यवाद दिया और कहा कि इस सम्मान ने संस्था को और भी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु प्रेरणा प्रदान की है और संस्था इसके लिए सतत प्रयास करेगी कि समाज के प्रत्येक हर उस व्यक्ति को लाभ पहुंचाए जिसे उसकी जरूरत है उन्होंने बताया कि संस्था जौनपुर में पिछले 60 वर्षो से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है जिससे की आम जनता लाभान्वित हो सके।
Post Top Ad
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024
60 वर्षो से सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब जौनपुर के पदाधिकारियों को सम्मान
जौनपुर । समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी और ख्यातिलब्ध अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी क्लब जौनपुर के अध्यक्ष सी ए सुजीत अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय, पूर्व सेक्रेटरी शिवांशु श्रीवास्तव व चयनित अध्यक्ष श्याम वर्मा जी, रोटेरियन दुर्गेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा जी को मानवसेवा क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए शाहगंज महोत्सव में विधायक रमेश सिंह जी द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विधायक रमेश सिंह जी ने जनता को रोटरी क्लब द्वारा समाज को अर्पित किए गए कार्यो जैसे जौनपुर स्थित राम घाट पर शवदाह हेतु स्थायी शेड के निर्माण, अनुपम स्थित कालोनी में ओपन जिम समेत रोटरी पार्क का निर्माण, हस्रौली ग्राम स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण, भण्डारी और सिटी रेलवे स्टेशन पर स्तनपान केंद्र की स्थापना, प्रत्येक वर्ष मोतियाबिंद की जांच व निःशुल्क इलाज इत्यादि के बारे में जानकारी देते हुए संस्था की सराहना की और कहा कि किसी भी अवसर पर रोटरी क्लब जौनपुर को उनकी जरूरत हो तो वहां पर सहयोग करना उनके लिए सौभाग्य की बात होगी। संस्था अध्यक्ष सी ए सुजीत अग्रहरि जी ने सम्मान करने हेतु आयोजक मण्डल को धन्यवाद दिया और कहा कि इस सम्मान ने संस्था को और भी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु प्रेरणा प्रदान की है और संस्था इसके लिए सतत प्रयास करेगी कि समाज के प्रत्येक हर उस व्यक्ति को लाभ पहुंचाए जिसे उसकी जरूरत है उन्होंने बताया कि संस्था जौनपुर में पिछले 60 वर्षो से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है जिससे की आम जनता लाभान्वित हो सके।
Tags
# Rotary
Share This
About शारदा प्रवाह
Rotary
लेबल:
Rotary
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें