जेसीआई क्लासिक ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024

जेसीआई क्लासिक ने चलाया यातायात जागरूकता अभियान


जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट परिसर में विकास भवन के  समक्ष संस्था के सदस्यों द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान  चलाया गया जिसमें आम जनता ने हस्ताक्षर कर संस्था का मनोबल बढ़ाया तथा अपने विचार व्यक्त  किए। जिसके अंतर्गत विकास भवन के प्रांगण में उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की तथा कार्यक्रम को सराहा । इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष जेसी अमित पांडे ने सुरक्षा  के नियमों को बताते  हुए इस बात पर बल दिया कि शहर या किसी भी हाईवे पर हेलमेट का प्रयोग दोपहिया वाहन धारकों के लिए जरूरी है साथ ही चार पहिया वाहन धारक सीट बेल्ट अवश्य करें और मोड पर डीपर का प्रयोग सुनिश्चित करें। संस्था के कोषाध्यक्ष जेसी राजीव साहू ने कहा सभी गाड़ी चालक इस बात की सावधानी रखें की गाड़ी से संबंधित सारे कागज उनके पास मौजूद हो  जिससे किसी भी पुलिस कार्यवाही के समय किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े । पूर्व अध्यक्ष जेसी सुजीत अग्रहरि ने संस्था के इस प्रयास  की सराहना की और कहा इस वर्ष यह वर्ष पर्यंत चलने वाला सस्टेनेबल प्रोग्राम है जिससे कोशिश की जाएगी कि समाज में यातायात के नियम का  ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो सके। इस अवसर पर आशीष गुप्ता श्याम जी सेठ अनुज वर्मा डॉक्टर देवव्रत आदि उपस्थित रहे।


अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad