जौनपुर।जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में सभापति एवं संसदीय प्रणाली की एक प्रशिक्षण कार्यशाला चलाई गई जिसमें मंडल प्रशिक्षक जेसीआई सीनेटर विशाल गुप्ता द्वारा संस्था के सदस्यों को इस पाठ्यक्रम के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण देते हुए मंडल प्रशिक्षक जेसीआई सीनेटर विशाल गुप्ता ने कहा इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य अध्यक्ष को बैठकों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने और टीम के सदस्यों को बैठकों में संसदीय प्रक्रियाओं को सीखने और लागू करने में सक्षम बनाना है। इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी रिचा गुप्ता ने कहा कि हम बैठके तो एक अंतराल पर करते ही रहते हैं लेकिन प्रभावी ढंग से बैठकों को करना एक विशेष कल है जो की जेसीआई द्वारा ही सिखाया जाता है। कार्यक्रम निदेशक यस बैंकर करने कहा बैठक में कोरम, मतदान, एजेंडा आदि के बारे में आज मंडल प्रशिक्षक द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई जिसका प्रयोग करके संस्था एवं संस्था सदस्य अपनी बैठक तथा नियमित जीवन में भी उपयोग कर अपने व्यक्तित्व को प्रभावशाली बना सकते हैं। इस अवसर पर की वर्तमान अध्यक्ष शिवम सिंह, संगीता सेठ, प्रदीप सेठ, अभिषेक जायसवाल, प्रियंका जायसवाल, नितिन सिंह, साधना सिंह, रमन सिंह, योगेश साहू, राजीव साहू, ज्योत्सना साहू, अनुज वर्मा, शुभम जावा, शुभम कनौजिया, सतपाल सिंह, मिनी सिंह, प्रदीप उपाध्याय, बबीता उपाध्यक्ष, दुर्गेश सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव विनय साहू ने मंडल प्रशिक्षक को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।
Post Top Ad
रविवार, 11 फ़रवरी 2024
जेसीआई क्लासिक ने चलाई संसदीय प्रणाली की प्रशिक्षण कार्यशाला
Tags
# JCI
Share This
About शारदा प्रवाह
JCI
लेबल:
JCI
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें