श्री राम प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यापीठ संस्थान, उमरी का 19वा संस्थापना दिवस एवं वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्रों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो श्री प्रकाश तिवारी, विभागाध्यक्ष सूक्ष्म जीव विज्ञान, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर विशिष्ठ अतिथि डॉ संदीप कुमार यादव, सहायक आचार्य संस्कृत विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज एवं डॉ कुँवर शेखर गुप्ता, सहायक आचार्य, तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के प्रबंधक, मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों ने बड़े ही अनोखे अंदाज में विज्ञान का मॉडल प्रस्तुत किया और छोटे बच्चों के द्वारा पोस्टर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जनपद के अनन्य सेवानिवृत्त शिक्षकों जिनके द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिए अपने शिक्षण के माध्यम से अनूठा योगदान दिया गया है को विद्यालय के संचालक डॉ श्रीनिवास तिवारी जी द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. श्री प्रकाश तिवारी जी ने अपने संबोधन में बच्चों की प्रतिभा की तारीफ की तथा उनके द्वारा बनाये गए विज्ञान मॉडल की सराहना की। विशिष्ट अतिथि कुँवर शेखर ने शिक्षा के इस बाग को सजाने के लिए बागबान रूपी प्रबंधक को नमन किया तथा विद्यालय में संस्कार युक्त राष्ट्र निर्माणकारी शिक्षण के लिए संचालक, प्रधानाचार्य तथा प्रत्येक अध्यापक को धन्यवाद दिया और विद्यालय के संचालक द्वारा अनवरत रूप से किये जा रहे सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान जैसे अनूठे पहल की दिल से सराहना की।
विद्यालय के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से आये हुए अतिथियों, जनपद के गणमान्य शिक्षकों, अभिभावकों तथा आस- पास के क्षेत्र से उपस्थित दर्शकों के मन को मोह लिया। विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रेमनारायण तिवारी जी ने सभी आगुन्तकों के सहयोग एवं स्नेह के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । अंत में आभार विद्यालय के संचालक डॉक्टर श्री निवास तिवारी जी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सह संचालक आकाश कुमार गर्ग, अभिषेक कुमार गर्ग, प्रधानाचार्य विवेकनानंद गिरी,अरुणकुमार सिंह, धर्मेंद्र मौर्य, रोहित यादव, विपुल कुमार, पतिराम मौर्य, नितेश गिरी, मंजू तिवारी, नीलू, सिंह, दिव्यांशु सिंह, अभिषेक सिंह, छेदी विश्वकर्मा, जगदीप कुमार, देवीप्रसाद सिंह समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें