महेंद्र साहू सामूहिक विवाह प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत... वैश्य समाज ने किया जोरदार स्वागत।#shardaPravah - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

महेंद्र साहू सामूहिक विवाह प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत... वैश्य समाज ने किया जोरदार स्वागत।#shardaPravah


जौनपुर। जनपद के खुटहन निवासी महेंद्र प्रसाद साहू के द्वारा वर्षों से  वैश्य उपजातियां में आदर्श सामूहिक विवाह आयोजित करके हजारों जोड़ों का विवाह कराया है।इस महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए भारतीय वैश्य चेतना महासभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद गांधी एडवोकेट ने इन्हें उत्तर प्रदेश का आदर्श सामूहिक विवाह  प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। साथ ही साथ यह अपेक्षा भी किया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में आदर्श सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन एवं  विवाह समारोह का आयोजन भारतीय वैश्य चेतन महासभा उत्तर प्रदेश के बैनर तले करावे। ताकि संगठन के सामाजिक मिशन " वैश्य उपजाति आपस में बेटी रोटी का संबंध कायम करें और वैश्य समाज को मजबूत बनाएं" को बल मिल सके। महेंद्र प्रसाद साहू को सामूहिक विभाग प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर नगर के एक सभागार में जनपद के वैश्य समाज ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर शासकीय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, नन्हकउ गुप्ता, नीरज जी महाराज, राम आसरे साहू, डॉ चन्द्रसेन, राधेश्याम गुप्ता, पवन गुप्ता, ओमप्रकाश एडवोकेट, प्रदीप गुप्ता, सत्यनारायण साहू सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया।


अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad