जौनपुर । व्यक्तित्व विकास को समर्पित ख्यातिलब्ध संस्था जेसीआई क्लासिक ने महिलाओं में बढ़ती सर्वाइकल कैंसर की समस्या को देखते हुए अध्यक्ष ऋचा गुप्ता के कुशल निर्देशन में शकरमंडी स्थित तारा गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक जागरूकता गोष्ठि का आयोजन किया । गोष्ठि में जिले की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियम्वदा सिंह ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के विषय में जानकारी दी। डॉ प्रियम्वदा सिंह ने उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं में आमतौर पर यह कैंसर 40 वर्ष की उम्र के बाद देखा गया है जो कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के कारण होता है परंतु यदि 14 से 15 वर्ष की उम्र में इससे बचाव हेतु उपलब्ध टीके को लगवा कर आगे का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है।भारत में 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र की 511.4 मिलियन महिलाओं की आबादी है, जिन्हें सर्वाइकल कैंसर होने का खतरा है। वर्तमान अनुमान बताते हैं कि हर साल 123907 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है और 77348 महिलाएं इस बीमारी से मर जाती हैं।
डॉ प्रियम्वदा ने बताया कि युवतियों को अपने मासिक धर्म चक्र का विशेष ध्यान रखना चाहिए और कुछ भी बदलाव होने पर योग्य चिकिस्तक से तुरंत परामर्श लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक सरकारी अस्पताल में मुफ्त में टीका लगवाया जा रहा है और इस टीकाकरण का लाभ लेने की अपील की ।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओ के बारे में बताकर उसके निराकरण हेतु निःशुल्क जानकारी ली । अध्यक्ष ऋचा गुप्ता ने कहा सर्वाइकल कैंसर में जानकारी ही प्रथम उपचार है इसीलिए महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। उपाध्यक्ष ज्योत्सना साहू ने कहा सर्वाइकल कैंसर गंभीर हो सकता है और अगर समय रहते इलाज नहीं किया जाता है, तो यह जीवन की स्थिति को प्रभावित कर सकता है। अध्यक्ष ऋचा गुप्ता जी द्वारा उपाध्यक्ष जेसी ज्योत्स्ना साहू व शालिनी सेठ की मौजूदगी में छात्राओं को व्यक्तिगत साफ सफाई व सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण करवाने की शपथ दिलाई गई। ज्योत्सना साहू व द्वारा तारा गर्ल्स कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक श्री मोतीलाल मौर्या व डॉक्टर प्रियम्वदा सिंह को अंगवस्त्रम दे कर सम्मानित किया गया व कार्यक्रम के अंत मे सचिव विनय साहू जी द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों व अतिथियों व विद्यालय प्रशासन का का आभार प्रकट किया गया। राजीव साहू, अमित पांडे आदि संस्था सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें