डॉक्टर अरुण मिश्रा जी ने जनता से अपील की की इस शिविर के बारे में अधिक से अधिक लोगो को जानकारी दे और निःशुल्क सेवा का उन्हें लाभ प्रदान कराए।
जौनपुर। मानव सेवा को समर्पित जिले की अग्रणी संस्था रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 10 मार्च, रविवार को अहियापुर पावर हाउस रोड स्थित सी एम एम इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में प्रातः 10 बजे से किया जाना सुनिश्चित हुआ है। संस्था अध्यक्ष सी ए सूजीत अग्रहरि ने बताया कि स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे समाज के वंचित वर्ग की पहुंच विभिन कारणों जैसे जानकारी का अभाव, आर्थिक तंगी इत्यादि की वजह से अभी भी योग्य चिकित्सक तक नही है और परिणामस्वरूप गैर पेशेवर डिग्रीधारी चिकिसकीय परामर्श से उन्हें फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है। इस शिविर के अंतर्गत जिले के प्रख्यात और योग्य 30 चिकित्सक अपनी निःशुल्क सेवा का लाभ ऐसे वंचित वर्ग को रोटरी के बैनर तले देने के लिए अपनी सहर्ष सहमति दी है। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन, अस्थि रोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, सर्जन, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग, बाल्य रोग, होमियोपैथी रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ इत्यादि अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस शिविर में दवाई वितरण का कार्य भी निःशुल्क किया जाएगा व कई प्रकार की रक्त जांच भी न्यूनतम मूल्य पर की जाएंगी। संस्था अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्य मे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर के अध्यक्ष डॉक्टर अरुण मिश्र जी द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। डॉक्टर अरुण मिश्रा जी ने बताया कि रोटरी क्लब विगत कई वर्षो से मानव सेवा को समर्पित विभिन्न कार्यक्रमो को आयोजित करता आ रहा है और इस वर्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी मानव सेवा को समर्पित इस शिविर में उनके सहयोगी की भूमिका में सहर्ष खड़ा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें