जौनपुर। श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) की जौनपुर के परमानतपुर में स्थापना के 31वें वर्ष पर आयोजित श्रृंगार महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः काल से माता का श्रृंगार व पूजन कर प्रसाद वितरण तथा विशाल भण्डारा में भव्य रंगारंग झाकियाँ व भजन-गंगा से महोत्सव में आए भक्तों का मन मोह लिया जो देर रात्रि तक चला। इस महोत्सव में मंदिर की साजो सज्जा में फूल-माला व बिजली के झालरों से सजाया जो आकर्षक का केन्द्र बना है। यहां श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंचे। माता रानी की कृपा व संकट से मुक्ति पाते हेतु शुभेच्छु भक्तजनों का तांता लगा रहा।
महोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ अतिथि कलाकारों द्वारा सुमधुर भजन-गंगा व जीवंत झांकी की प्रस्तुति की गई। ‘‘शारदा मैया तू हमेषा मेरे साथ रहे... मधुर संगीत प्रस्तुति में काशी से आए गायक डा0 अमलेश शुक्ला अपने साथी गायीका कलाकार आचल अग्रवाल जी श्रृंगार महोत्सव समरोह अपने गीत संगीत से मंत्रमुग्ध हुए भक्तलोग। की बोर्ड पर रंजन दादा, तबला पर बबलू मिश्र, ढोलक पर भोले जी एवं पैड पर विरेन्द्र श्रीवास्तव जी के सहयोग से पूरा वातावरण संगीतमय होगया। जस्ट डांस फाउण्डेशन से आए कलाकारों द्वारा जीवंत झांकी की जिसमें कृष्ण-राधा प्रेम नृत्य, शिव विवाह, आदि देवी-देवताओं की झाकियाँ प्रस्तुति से सबको रससिक्त कर दिया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुति इतनी भावपूर्ण थी कि कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण कलाकारों की प्रशंसा कर आयोजक मंडल के वरिष्ठ ट्रष्टी सत्य प्रकाश गुप्त (जायसवाल) एडवोकेट मुम्बई हाईकोट ने कलाकारों के साथ बधाई दी।
श्रृंगार महोत्सव समारोह शक्तिपीठ ट्रस्ट संचालन श्री राधेश्याम गुप्त फाउंडेशन द्वारा ट्रस्टी एवं प्रबंधक ने महोत्सव में आये अतिथियों का स्वागत एवं सभी कलाकरों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्टी रविकांत जायसवाल, प्रबंधक आशुतोष जायसवाल, सुशील जायसवाल, जायसवाल, संजय जायसवाल, राजीव जायसवाल, कवि जायसवाल, रोहित, नितिन, विनित आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें