350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, आयोजक अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट किन्नर समिति - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

रविवार, 3 मार्च 2024

350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, आयोजक अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट किन्नर समिति

खेतासराय (जौनपुर) नगर के प्राथमिक विद्यालय में रविवार को अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट किन्नर समिति के लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। दर्जन भर अलग-अलग डाक्टरों के पैनल ने मरीजों का उपचार किया। क़रीब साढ़े तीन सौ रोगियों के उनके स्वास्थ्य की जाँच की गई। शिविर का उद्घाटन शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने किया। इस मौके पर विशेषज्ञों ने लोगों को बीमारी से बचने के टिप्स दिए। डॉ सैली निगम ने महिलाओ को होने वाली कैंसर के बारे जागरूक कर जानकारी दिया! यहाँ पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित शिविर में डॉक्टरों की टीम ने लोगों की जाँच की। जिसमें हृदय, शुगर, ब्लड प्रेशर, सांस फूलना, नाक कान, स्किन, आर्थो, बाल रोगों का उपचार किया गया। 
ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने बताया कि हमारी समिति स्वास्थ्य और शिक्षा और किन्नर समाज पर काम करती है! जनपद के 150 टीबी मरीजों का न्यूट्रिशन निःशुल्क करा चुकी है। बिट्टू किन्नर ने कहा कि आज लोग शहरी इलाकों में लोग शिविर लगाते हैं पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग ऐसे योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ एमडी डॉ शैली निगम, घुटना रिप्लेसमेंट एवम् हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राबिन सिंह, होम्योपैथी डाक्टर पी के सिंह, स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ देवेंद्र प्रताप सिंह, टीबी एवं सांस रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रतन यादव, नाक कान व गला डॉ बृजेश कन्नौजिया, डॉ एकता कन्नौजिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सलिल, शाहगंज के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, नागेंद्र सिंह, राधिका सिंह, आशीष श्रीवास्तव, ज्ञान चंद गुप्ता, अंकित गुप्ता, आदित्य गुप्ता राहुल जायसवाल, शमा किन्नर डॉली जोशी किन्नर, धीरज पाटिल वेद प्रकाश, समेत अन्य लोग शामिल रहे। अंत मे पूर्व प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह ने ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया!

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad