जौनपुर । रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा मानवता की सेवा कर मिसाल बना। मानव सेवा को समर्पित जनपद की ख्याति प्राप्त संस्था रोटरी ने जौनपुर निवासी मुंबई में कार्यरत ड्राइवर की पत्नी रेनू के हाथों की कोहनी की सर्जरी रोटेरियन के सहयोग द्वारा हुआ। इस कोहनी सर्जरी को करने वाले जौनपुर के विख्यात अस्थि एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ डॉ रोबिन सिंह जी कृष्णा ट्रॉमा एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सेंटर ने किया। मरीज का नाम है रेनू जिसका हाथ की कोहनी की हड्डी पूरी तरह से पूरी तरह से खराब हो गया था। डॉक्टर को दिखाने पर इसका इलाज का खर्च करने में परिवार वाले असमर्थ थे। इस परिवार की हालात को देखते हुए, रोटरी मुंबई खार एवं रोटरी क्लब जौनपुर के संयुक्त सहयोग से इलाज पर खर्च किया। मरीज के हाथ की कोहनी की हड्डी का सफल ऑपरेशन कराया। रोटरी क्लब के सहयोग से सारा खर्च व डा.रोबिन के सहयोग पाकर मरीज के परिवार वाले दुआ एवं हृदय से आभार प्रकट किया। रोटरी पोलियो, शिक्षा के क्षेत्र में, पर्यावरण के क्षेत्रा में, माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य को बचाना, स्वच्छ जल, स्वच्छता प्रदान करना इत्यादी अनेको कार्य कर रोटरी इंटरनेशनल व रोटरी इंडिया समाज के लोगों का भविष्य सुधारने एवं स्वास्थ्य निदान में कार्य कर रही है। जौनपुर की संस्था हमेशा की तरह अपने खर्चे से लोगों की मदद कर समाज को देने का कार्य किया है चाहे वह डेड बॉडी चिल्लर हो, चाहे राम घाट पर सेट लगाना हो, बच्चों एवं वरिष्ठ लोगों के लिए रोटरी पार्क व हासरौली स्थित जलाशय का रखरखाव व अन्य कार्य शामिल है। कोहनी सर्जरी के प्रोजेक्ट में रोटेरियन- डॉ. रॉबिन सिंह, डॉ. क्षितिज शर्मा, सुजीत अग्रहरि (अध्यक्ष), अमित पांडे, ननीव सिंह, श्याम वर्मा, डॉ. एए जाफरी, डॉ. ब्रिजेश,कृष्ण कुमार मिश्रा, अनिल गुप्ता, मनीष चंद्रा, आशीष गुप्ता, रविकांत जायसवाल, शिवांशु श्रीवास्तव शामिल है।
अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर
शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें