असहाय वृद्ध की निस्वार्थ सेवा में समाजसेवी - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

सोमवार, 25 मार्च 2024

असहाय वृद्ध की निस्वार्थ सेवा में समाजसेवी


जौनपुर। एक ओर जहां लोग आजकल होली मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ समाजसेवी लोग असहाय मानव सेवा में लगे हुए हैं। जनपद के एक ऐसे समाजसेवी जो अनवरत असहाय, लाचार, वृद्ध, बीमार व दुर्घटनाग्रस्त के सहयोग सहायता सेवा कार्य में लगे रहते हैं। वास्तव में हम बात कर रहे हैं चर्चित समाजसेवी व पूर्वांचल विश्वविद्यालय व्यवसाय प्रबंधन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार की जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पॉलिटेक्निक चौराहे पर चाय पीने के दौरान एक अर्ध विक्षिप्त व लावारिस जो पशुवत हालत में सड़क के किनारे घूम रहा था उसके सारे कपड़े फटे थे, दाढ़ी बाल बहुत बड़े-बड़े हो गए थे। शरीर से दुर्गंध आ रहा थी। जैसे ही  समाजसेवी राजेश  की नजर  उस असहाय पर पड़ी उसके सेवा की व्यवस्था में लग गए। समाजसेवी उसके लिए नए कपड़े, तोलिया, बनियान, शर्ट टी-शर्ट ,पजामा ,साबुन, इत्यादि खरीदने लगे तब तक वह घूमते - घूमते सिपाह निकलकर के चला गया। समाजसेवी राजेश  उसे खोजते खोजते सिपाह पहुंचे फिर पेट्रोल पंप पर मिलने के पर दाढ़ी- बाल काटने के बाद स्नान कराके नए कपड़े पहनाए और कुछ खाने के लिए दिया। इस मानव सेवा में राजेश गुप्ता ने शर्ट और राघव साहू ने पजामा दिया, पूरी मानव सेवा में अनुराग सिंह, आकाश कुमार मिश्रा, प्रदीप यादव, अंकित यादव ,मोनू यादव नीरज  नीरज कुमार मौर्य गुलशेद  ताज अहमद मोनू हफीजुल्लाह समेत अनेक लोगो का बहुत सहयोग मिला।

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad