सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के समापन समारोह का आयोजन किया। - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 30 मार्च 2024

सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के समापन समारोह का आयोजन किया।



जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने नगर के एक लॉन में आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विगत माह से दिए जा रहे हैं मासिक ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया, जिसमें 20 ब्यूटी पार्लर कोर्स प्रशिक्षित युवतियों व महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा वर्ष पर्यंत उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सखी शीला राय को बेस्ट सखी अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, प्रशिक्षिका सुसुमलता यादव, जेसीआई चेतना अध्यक्ष मीरा अग्रहरि, समाजसेवी इंदिरा जायसवाल, मीना गुप्ता एवं समस्त सखी वेलफेयर टीम के सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर किया। इस अवसर पर सभी ने जमकर एक दूसरे के साथ होली खेली तथा विभिन्न प्रकार के मनोरंजन समूह गेम्स में भाग लेकर तथा होली के गीतों पर नृत्य व विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर आनंद उठाया। खेल में विजेता कार्यकारी अध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव तथा योगाचार्य सखी रजनी साहू बनी। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सरला माहेश्वरी, पिंकी जयसवाल, सुजाता जायसवाल, आशा अग्रहरि, स्वर्णिम जायसवाल, मीनू बरनवाल, विजयलक्ष्मी यादव, सरिता निगम आदि सहित तमाम युवतियों एवं महिलाएं उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad