जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के बी.एड. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा एम. एड. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर का मूल्यांकन विश्वविद्यालय परिसर स्थित बाला साहेब देवरस मूल्यांकन केंद्र पर सम्पन हुआ ।
शिक्षा संकाय के डीन एवं मूल्यांकन समन्वयक प्रोफेसर अजय कुमार दुबे ने अवगत कराया कि विभिन्न महाविद्यालयों के आंतरिक और वाह्य प्राध्यापकों ने 18 मार्च से प्रारंभ हुए केंद्रीय मूल्यांकन में सहभागिता करते हुए बी.एड. और एम.एड. की उत्तर पुस्तिकाओं का सुचिता पूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मूल्यांकन कार्य संपन्न किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें