पंच धर्मा फाउंडेशन के द्वारा महिला दिवस पर अनिता गौड़ को सम्मान - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शनिवार, 9 मार्च 2024

पंच धर्मा फाउंडेशन के द्वारा महिला दिवस पर अनिता गौड़ को सम्मान

जौनपुर । पंच धर्मा फाउंडेशन के द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में 8 मार्च 2024 को जौनपुर जनपद की महिला उद्यमी श्रीमती अनीता गौड़ (मैनेजिंग डायरेक्टर आयुर्षी ब्यूटी पार्लर एंड मेकअप स्टूडियो) को उनके सामाजिक योगदान व व्यावसायिक उपलब्धियां के लिए  पंच धर्मा फाउंडेशन के समस्त पदाधिकारी के साथ उनके कार्य स्थल आयुर्षि ब्यूटी पार्लर पर जाकर उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया श्रीमती अनीता गौड़ विगत 11 वर्षों से लगभग 200 से अधिक बालिकाओं और महिलाओं को रोजगार परख प्रशिक्षण दिया और अपने सामाजिक दायित्व का  निर्वहन करते हुए 5 गरीब लड़कियों का विवाह करने में अपना तन मन धन से ही सहयोग किया इस कार्यक्रम के अवसर पर पंच धर्म फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी श्री आदित्य मौर्य कोषाध्यक्ष अन्नु मौर्य सचिव अंजली मोर्य, डॉ. विष्णु  गौड़,आयुर्षि विष्णु गौड़ आदि उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad