जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में ब्लॉसम स्कूल मानिक चौक के छात्रों द्वारा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिए देने के लिए साइकलाथन साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। यह साइकिल मैराथन शाही किला से प्रारंभ होकर के सद्भावना पुल ओलनगंज शाही पुल चहारासु चौराहा कोतवाली चौराहा अल्फस्टीनगंज होते हुए मानिक चौक विद्यालय परिसर पर समाप्त हुआ। इस मैराथन में क्रमशः लकी निषाद सृजन मौर्य एवं मोहम्मद सैफ प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। इस साइकिल मैराथन का उद्देश्य बताते हुए संस्था अध्यक्ष ऋचा गुप्ता ने कहा यह मैराथन नगर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि यह धरा जो हमारी मां के समान है इसे प्रदूषित होने से बचाएं इसको सुरक्षित करें एवं इसमें पौधारोपण कर हरियाली लाने की कोशिश करें। विद्यालय के निदेशक शम्स अब्बास जी ने कहा हम बच्चों में अभी से यह ज्ञान डालने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारा जीवन तभी सुरक्षित है जब हमारी पृथ्वी सुरक्षित है खुशहाल है। कार्यक्रम निदेशक विकल्प शुक्ला जी ने कहा बच्चों का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है हर बच्चे को अपने जन्मदिन के उपलक्ष में एक पौधा जरूर रोपित करना चाहिए। कार्यक्रम उपरांत सभी विजेताओं को मेडल व ट्राफी प्रदान किया गया तथा समस्त प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट से नवाजा गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन की तरफ से वाइस प्रिंसिपल जीशान जी, अजहर अब्बास, द्वारकाधीश अग्रहरि, सुहेल कुरैशी, इकरार अहमद तथा संस्था की तरफ से संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता, श्रवण कुमार, अमित पांडे, श्याम जी सेठ, अविनाश गोयल, प्रदीप सेठ, राजीव साहू, हर्षित अग्रहरि, योगेश साहू, विकल्प शुक्ला आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में सचिव विनय साहू ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें