चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक, वोट प्रतिशत बढ़ाने का दिया फॉर्मूला - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

चुनाव प्रबंधन समिति की अहम बैठक, वोट प्रतिशत बढ़ाने का दिया फॉर्मूला



जौनपुर। जौनपुर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला प्रभारी अशोक चौरसिया एव विशिष्ट अतिथि के रूप मे लोकसभा प्रभारी अमरनाथ यादव उपस्थित रहे। इस बैठक में आगामी रणनीति के साथ चुनावी समर में बूथ प्रबंधन, नामांकन सभा पर मंथन, रैलियों-सभाओं और रोड शो की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मुख्य अतिथि अशोक चौरसिया ने कहा कि आगामी 50 दिनों में चुनाव संपन्न कराना है। दिन रात एक कर देनी है। विगत तीन बार के लोकसभा चुनावों का बूथवार तीन बार का डाटा निकाल कर रिकॉर्ड हमको देखना है। जिसमें हमें उस डाटा को ए बी सी की श्रेणी में विभाजित करना है। जहां तक समझ में आया है कि तीन से पांच प्रतिशत तक वोट चुनाव के समय डायवर्ट हो जाता है। इस डायवर्ट के लिए ही हमको यह देखना होगा कि ये हवा के साथ यह वोट बैंक किधर की तरफ जाता है उन्होंने वोट प्रतिशत बढ़ाने का फार्मूला दिया 

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

लोकसभा प्रभारी अमरनाथ यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ नियति और नीति भी हैं, इसलिए जनता भाजपा से सहमत है अब सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन समिति के माध्यम से सामूहिक रूप से 50 दिन मे लोकसभा को गति प्रदान करना है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता लाभार्थियों से समन्वय स्थापित कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करने के साथ हर कार्य क्षेत्र में कार्य करना है हर काम को आगे बढ़कर करना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि अब समय कम है बूथ प्रबंधन को मजबूत रखना हमारी जिम्मेदारी है इसमें विधानसभा संयोजकों की महत्वपूर्ण दायित्व है बूथ मजबूत होगा तो ही मत प्रतिशत बढ़ेगा हम सभी ने अपने बूथों पर पन्ना प्रमुख बनाए हैं पन्ना प्रमुखों से समन्वय कर समीक्षा करनी चाहिए तब जाकर मेरा बूथ सबसे मजबूत धरातल पर उतरेगा। चुनाव प्रबंधन समिति विधानसभाओं तक जाकर अपने कार्य करे, यही हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उक्त अवसर पर पीयूष गुप्ता सुशील मिश्रा सुनील तिवारी सुधाकर उपाध्याय संतोष सिंह सुरेंद्र सिंघानिया संतोष मिश्रा ओमप्रकाश सिंह विपिन द्विवेदी विनय सिंह राजेश श्रीवास्तव रामसूरत मौर्य कपिल मुनि वैश्य धनंजय सिंह नागेश्वर पाण्डेय राम सिंह मौर्य प्रभात श्रीवास्तव आमोद सिंह अनिल गुप्ता सरस विष्णु प्रताप सिंह विपिन सिंह नन्दलाल यादव अखिल मिश्रा गौड़ राजु केशरी मेनका सिंह रागिनी सिंह धर्मपाल कन्नौजिया श्यामबाबू यादव यशवंत साहू रोहन सिंह सिद्दार्थ राय विनीत शुक्ला अशीष गुप्ता अजय सिंह मोनू गुप्ता चंद्रेश गुप्ता पवन पाल दिव्याशु सिंह शिवम राय विमला श्रीवास्तव अतुल सिंह गीता बिंद विशाल मौर्य विधान सभा संयोजक मंडल प्रभारी एव मंडल अध्यक्ष गण उपस्थित रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad