पेन्ट एसोसिएशन संघ का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

बुधवार, 3 अप्रैल 2024

पेन्ट एसोसिएशन संघ का होली मिलन कार्यक्रम संपन्न


जौनपुर । पेन्ट एसोसिएशन संघ ने होली मिलन प्रोग्राम का आयोजन किया संस्था के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने सबको होली की बहुत ढेर सारी बधाई दी और महामंत्री शशांक जायसवाल और कोषाध्यक्ष शुभम अग्रहरी ने संस्था के संरक्षक विनय मौर्य, अमरनाथ अग्रहरि,ओमप्रकाश अग्रहरि ,राधे रमण जायसवाल जी का जोरदार स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन संस्था के उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने किया ।

अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा, जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार

रोशी सोनकर ने बहुत शानदार स्वागत किया ।संस्था के सभी सदस्यों ने अबीर और फूलों की होली राधा कृष्ण के साथ खेली  और एक जुट होकर समाज को दिखाया गया होली का  त्यौहार सबको मिलजुल कर एक साथ मनाना चाहिये यह संदेश पेंट संस्थान ने समाज को दिया इस मौके पर हमारे सदस्य राहुल मौर्य ,रवि अग्रहरि, ऋषि , आसिफ अली, अभिषेक गुप्ता , प्रीतम चौरसिया, बाबूराम यादव ,अवधेश मौर्य, संदीप सोनकर, डब्बू राय, मुन्ना गुप्ता,  हरिओम गुप्ता, भुवनेंद्र यादव, ज्ञानचंद, सुधीर मौर्य, दीपचंद सोनकर,मुकेश कुमार,अभिषेक गुप्ता , सुधीर मौर्य, बंटी क्षितिज कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad