दुर्घटना से बचाव हेतु रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा रोड पर लगाया सावधानी बोर्ड - Sharda Pravah News

Sharda Pravah News

हिंदी e न्यूज़ पत्रिका पर जौनपुर एवं देश-दुनिया की ताज़ा समाचार मिलेगा

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

मंगलवार, 18 जून 2024

दुर्घटना से बचाव हेतु रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा रोड पर लगाया सावधानी बोर्ड


जौनपुर। दुर्घटना से बचाव हेतु रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा घनश्यामपुर बदलापुर रोड पर सावधानी बोर्ड लगाया गया। विश्व की सामाजिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था ने अपने ध्येयसूत्र स्वयं से बढ़कर सेवा को चरितार्थ करते हुए, घनश्यामपुर, बदलापुर (शाहगंज रोड पर) पर स्थित समरथी राजा राम विकलांग स्कूल के पास विगत दिनों हुए वाहन दुर्घटना के  फलस्वरूप एक बच्चे की मृत्यु की खबर व व्यस्त सड़क किनारे विद्यालय होने के कारण दुर्घटना की आशंका को संज्ञान में लेते हुए देख रोटरी क्लब जौनपुर ने अध्यक्ष सी ए सूजीत अग्रहरि के कुशल निर्देशन में सदस्यों एवं स्कूल के प्रबंधक श्री अजय सिंह जी के सहयोग से वाहन चालकों एवं अन्य को सावधान व जागरूक करने हेतु सरकार द्वारा बनवाये गए स्पीड ब्रेकर के दोनो छोर पर  सावधानी बोर्ड का लोकार्पण किया गया जो की सावधान करने के साथ साथ वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक भी करता है।
अध्यक्ष सी ए सुजीत अग्रहरी जी ने लोगों से अपील की रोड के किनारे लगे दुर्घटना सावधान सूचक  संकेत को देखें और सुरक्षित रफ्तार से चले। लोकार्पण के पश्च्यात समरथी राजाराम विद्यालय पर एक बैठक आयोजित हुई  जिसमे निजी प्रयासों से चलाए जा रहे दिव्यांग विद्यालय की जरूरतों को देखते हुए संस्था  सदस्यों द्वारा विद्यालय को एक वाटर प्यूरीफायर एक ग्रीन बोर्ड व अन्य सम्भव मदद करने की घोषणा अध्यक्ष सी ए सूजीत अग्रहरि जी ने की ,संस्था सचिव विवेक प्रताप सेठी ने  उपस्थित लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संयोजक डॉक्टर बृजेश सुदीक्षा ई एन टी क्लिनिक व डॉक्टर ऋषभ यादव डी आर मेमोरियल हॉस्पिटल, नव निर्वाचित अध्यक्ष श्याम वर्मा, पूर्व अध्यक्ष क्रमशः रविकांत जायसवाल, अमित पांडे, निवर्तमान अध्यक्ष अनिल गुप्ता, रोटेरियन संजय जायसवाल, अध्यापक सन्तोष दुबे सहित स्थानीय ग्राम प्रधान एवम अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Post Bottom Ad