जौनपुर। व्यक्तिव विकास को समर्पित जनपद की ख्यातिलब्ध संस्था जे सी आई जौनपुर क्लासिक ने सद्भावना पुल स्थित मोड़ के पास वाहन चालकों द्वारा गलत तरीके से वाहन चलाने व पार्क करने के कारण उतपन्न हुए जाम की वजह जनपद के यातायात पुलिसकर्मियों को हो रही दिक्कत को देखते हुए संस्था अध्यक्ष ऋचा गुप्ता जी की पहल पर एक बैरिकेट प्रदान किया। संस्था अध्यक्ष ऋचा गुप्ता ने यातायात इंस्पेक्टर जी डी शुक्ला जी की मौंजुदगी में सद्भावना पुल स्थित मोड़ पर तैनात पुलिसकर्मियों को बैरिकेट सौंपते हुए बताया कि इस बैरिकेट पर लिखे हुए सूचना संकेतो की मदद से वाहन चालक गाड़ी सही तरह से पार्क करेंगे व अनाधिकृत रूप से शहर के व्यस्ततम इलाके ओलन्दगंज में प्रवेश नही ले पाएंगे।
अगर आप अपने व्यवसाय, दुकान, शोरूम, संसथान इत्यादि के लिए शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल पर विज्ञापन देना चाहते हैं तो संम्पर्क करें - 9651636343, shardapravah@gmail.com, सविता ऑफसेट, रोडवेज तिराहा,जौनपुर शारदा प्रवाह पर आपको मिलेंगे जौनपुर एवं देश-दुनिया के ताज़ा समाचार
उन्होंने बताया कि संस्था समय समय पर यातायात नियमो को ले कर कार्यक्रमो के जरिए जनता को जागरूक करती रहती है ताकि होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को कम किया जा सके ।यातायात इंस्पेक्टर जी डी शुक्ला जी ने संस्था की इस पहल की भरपूर सराहना करते हुए बताया कि बहुत कम अवसर ऐसे आते है जब कोई स्वयं से जागरूक हो कर यातायात नियमो के प्रति अन्य को जागरूक करने का प्रयत्न करता है और जे सी आई क्लासिक संस्था द्वारा पूर्व में भी कई बार यातयात प्रबंधन को ले कर स्कूल व कालेज स्तर के साथ साथ आम नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा है जो निसंदेह समाज सेवा का श्रेष्ठ कार्य है। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता जी ने बताया कि संस्था अन्य व्यस्त मार्गो के लिए भी इस प्रकार के बैरिकेड यातायात विभाग को जल्द उपलब्ध कराएगी ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे ।अंत मे सचिव विनय साहू ने सभी को धन्यवाद किया इस अवसर पर अमित पांडे, डॉक्टर प्रतीक मिश्रा, हर्षित अग्रहरि, रमनदीप सिंह, श्याम जी सेठ, प्रदीप उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें